चूरू. चूरू के मार्बल व्यवसायी (Marble Trader) को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले (Extortion Case) में चूरू डीएसटी टीम ने गैंगस्टर सम्पत नेहरा गैंग (Gangster Sampat nehra) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. डीएसटी ने साइबर टीम (cyber team) की मदद से आरोपियों का गुजरात, हरियाणा (Gujran and Hariyana) और राजस्थान में विभिन्न जगहों पर पीछा किया और आखिरकार दोनों को दबिश देकर तारानगर क्षेत्र में दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक दोनों ही बदमाश किसी समय टाइल व्यवसायी सुभाष सैनी के पास काम कर चुके हैं. अभी बेरोजगार होने के कारण इन्होंने मिलकर सुभाष सैनी को निशाना बनाने की साजिश रची थी.
डीएसटी प्रभारी सुरेन्द्र राणा की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए टीम ने जिले के गांव सेउवा निवासी नरपाल पूनियां और गांव चलकोई के नरेन्द्र खीचड़ को गिरफ्तार किया है. इन्होंने गैंगस्टर सम्पत नेहरा का नाम लेकर टाइल व्यवसायी सुभाष नेहरा को व्हाट्सऐप कॉल कर 20 लाख रूपये की डिमांड की. आरोपियों ने रुपये न देने पर परिवार को जान से मारने और टाइल व्यवसायी सुभाष का हाल सिद्धु मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी थी.
जेल में बन्द गैंगस्टर सम्पत नेहरा की फोटो भेजी
चूरू शहर के मार्बल व टाइल्स व्यवसायी सुभाष सैनी का तेलंगाना में भी कारोबार है. 9 सितम्बर 2022 को टाइल व्यवसायी ने एसपी दफ्तर पहुंचकर सुरक्षा की मांग की. उसके बाद कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी ने डीएसटी टीम प्रभारी सुरेन्द्र राणा को मामले की कमान सौंपी. कोतवाली थाने में दी गई रिपोर्ट में व्यवसायी ने बताया कि 31 अगस्त को उसके मोबाइल पर पहला कॉल आया था. उससे सम्पत नेहरा का नाम लेकर 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. उसे जेल में बन्द गैंगस्टर सम्पत नेहरा की फोटो व्हाटसअप पर भेजी.
रंगदारी की रकम बढ़ाते ही चले गए बदमाश
मार्बल व्यवसायी ने बताया कि उसने पहले इसे मजाक समझा, लेकिन अगले दिन फिर कॉल आया, जिसमें उसे जान से मारने धमकी भी दी गई. उसने उक्त मोबाइल नम्बर को ब्लॉक कर दिया तो दूसरे नम्बर से कॉल आना शुरू हो गया, जिसमें उससे 10 लाख की मांग की गई और रुपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. व्यवसायी ने बताया कि अब उससे 20 लाख रुपये की मांग की जा रही है. कोतवाली थाना के सीआई महेन्द्र कुमार ने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर के गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है.