Rajasthan: खूबसूरत लेडी डॉन हत्या के प्रयास में गिरफ्तार, रेखा मीणा को पाने के लिए दो जिगरी दोस्त बन गए दुश्मन

करौली के टोडाभीम गांव की रहने वाली करीब 20 साल की रेखा मीणा खुद को लेडी डॉन ही कहती है। उसके पिता मजदूर है और मां का निधन हो चुका है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रेखा लाइव आकर अपने विरोधियों को धमकाती और गालियां देती थी।

लेडी डॉन रेखा मीणा के खिलाफ कई केस दर्ज।

राजस्थान गैंगस्टर के लिए ही नहीं लेडी डॉन के लिए भी जाना जाता है। अनुराधा चौधरी, रेखा मीणा और कमला चौधरी कई ऐसी लेडी डॉन हैं जिनका अपराध की दुनिया में बड़ा नाम है। हत्या और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में फरार चल रहीं ये लेडी डॉन सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहती हैं। लंबे समय से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रही करौली की लेडी डॉन रेखा मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर की रामनगरिया पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार करौली के रहने वाले योगेश जादौन ने रेखा मीणा और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अपनी रिपोर्ट में उसने बताया था कि 29 नवंबर को दोपहर ढाई बजे वह स्कूल से घर लौट रहा था। अंजनी माता मंदिर के पास दो लड़कियां और चार लड़के शराब पी रहे थे, उसने उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया तो एक लड़के ने गोली चला दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ बाद से पुलिस रेखा मीणा और उसके साथियों की तलाश कर रही थी।

मंगलवार को पुलिस को सूचना मुखबिर  से सूचना मिली कि जयपुर में फरारी काट रही है। इसके बाद पुलिस दबिश देकर उसे रामनगरिया से गिरफ्तार किया। अब उसे करौली पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
करौली के टोडाभीम गांव की रहने वाली करीब 20 साल की रेखा मीणा खुद को लेडी डॉन ही कहती है। उसके पिता मजदूर है और मां का निधन हो चुका है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रेखा लाइव आकर अपने विरोधियों को धमकाती और गालियां देती थी। उसने करौली के ही एक हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा उर्फ पीएल भड़क्या को धमकी दी थी।

पप्पू मीणा और उसके परिजनों से मारपीट का आरोप भी रेखा और इनामी बदमाश अनुराज मीणा पर लगा था। कुख्यात अपराधी पप्पू मीणा और दो हजार का इनामी अनुराज मीणा जिगरी दोस्त हुआ करते थे, लेकिन रेखा के कारण थोड़े ही दिनों में दोनों के रास्ते अलग हो गए।

दरअसल, रेखा मीणा की दोस्ती पहले अनुराज से हुई थी। वह भी करौली का रहने वाला था, ऐसे में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। इस बीच अनुराज ने रेखा को अपने दोस्त पप्पू मीणा से मिलवाया। इसके बाद मामला लव ट्रायंगल का हो गया और पप्पू ने रेखा की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

इसके बाद से दोनों में विवाद हो गया और रेखा को पाने के लिए अलग हो गए। अनुराज ने साथियों के साथ मिलकर पप्पू के परिजनों की मारपीट की और उसे पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रेखा को हिस्ट्रीशीटर के बीच लड़ाई भड़काने, सोशल मीडिया पर धमकी देने और गाली देने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया। अब पुलिस ने उसे हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है।