राजस्थान बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट! SMS से भी कर सकेंगे चेक

 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अगले कुछ घंटों में 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड ने 1 जून 2022 को परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. पिछले कई दिनों से राज्य के लाखों छात्रों की निगाहें राजस्थान बोर्ड पर टिकी हुई हैं. परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. खास बात यह है कि छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे. इसके अलावा बोर्ड 10वीं और 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 15 जून तक जारी करेगा. RBSE 12th Result 2022: इन स्टेप्स से करें चेक

1. सबसे पहले छात्रों को राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.

2. वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें इस रिजल्ट का लिंक नजर आ जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.

3. अब उम्मीदवारों के सामने एक लॉगइन विंडो खुल जाएगी, जिसमें उन्हें अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी.

4.लॉगइन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं.

5. सभी उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.

RBSE Result 2022: ऐसे SMS से करें चेक

उम्मीदवार अपना रिजल्ट बिना इंटरनेट के SMS से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए 12वीं के छात्रों को RJ12S <स्पेस> रोल नंबर दर्ज कर 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. आर्ट्स के छात्रों को RJ12A और कॉमर्स के छात्रों को RJ12C लिखना होगा. इसके अलावा 10वीं के छात्रों को एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए RJ10 <स्पेस> रोल नंबर दर्ज कर 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. 

RBSE ने पिछले दिनों जारी किया था यह नोटिस

राजस्थान बोर्ड ने पिछले दिनों स्क्रूटनी प्रोसेस का नोटिस जारी किया था. इसके मुताबिक जो उम्मीदवार उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रूटनी राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे रिजल्ट की घोषणा के बाद 10 दिनों के भीतर बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी राउंड के लिए लेट फीस के साथ आवेदन रिजल्ट के घोषित होने के 15 दिनों के भीतर किया जा सकेगा. स्क्रूटनी राउंड के लिए आवेदन करने की फीस 100 रुपये है.