मोहर सिंह मीणा
जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए
राजस्थान में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के दो दिन बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर पहुँचेंगे. उनके अलावा गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, डीजीपी एमएल लाठर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उदयपुर जाएंगे.
बीते दिन मुख्यमंत्री आवास पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री समेत अन्य का उदयपुर दौरा तय हुआ.
मुख्यमंत्री गहलोत अपने विशेष विमान से सुबह 11 बजे उदयपुर पहुँचेंगे.
मंगलवार दोपहर दो लोगों ने दुकान में घुसकर दर्ज़ी कन्हैयालाल साहू का गला काटकर हत्या कर दी थी.
राजस्थान पुलिस के डीजीपी एमएल लाठर ने बीबीसी को फ़ोन पर जानकारी देते हुए कहा, “अब तक दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है. वहीं, बुधवार को कुल चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.”
इस हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है. घटना के दिन ही एनआईए की टीम उदयपुर पहुंच गई थी. जबकि, राज्य सरकार की गठित एसआईटी और जांच एजेंसी एटीएस भी इस घटना की जांच में एनआईए का सहयोग करेगी.
दूसरी ओर, जयपुर में आज बंद रहेगा. यहाँ हिंदू संगठनों ने बंद का एलान किया है. हिंदू संगठन रविवार यानी 3 जुलाई को कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि एक लाख लोग सड़कों पर विरोध करेंगे.
उदयपुर दौरे से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी धर्मगुरुओं, जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों से आग्रह किया है कि वे सामाजिक सौहार्द्र की अपील करें ताकि शांति का वातावरण बना रहे.
गहलोत ने प्रदेश के लोगों से ये अपील की है कि वे सोशल मीडिया में ऐसी कोई भी सामग्री या वीडियो न शेयर करें जिससे समाज में डर और अशांति का माहौल बने.
हत्या के बाद पूरे राजस्थान में एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और उदयपुर में धारा 144 लागू की गई है.