Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चौंकाने वाला बयान दिया है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान को जल्द नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। वेणुगोपाल का यह बयान सोनिया गांधी और अशोक गहलोत की मुलाकात से पहले आई है।
जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात से पहले संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चौंकाने वाला बयान दिया है। केरल के मलप्पुरम में केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान को जल्द नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में कोई ड्रामा नहीं है। एक या दो दिन में सब साफ हो जाएगा और आपको पता चल जाएगा कि कौन नया मुख्यमंत्री बनने जा रहा है।’
उधर, अशोक गहलोत और सोनिया गांधी की मुलाकात के दौरान राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बारे में बातचीत हो सकती है। गहलोत को बुधवार शाम जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन उनकी योजना टाल दी गई और अब उनके बाद में जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री गुरुवार को दिल्ली में नहीं हैं और इसलिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार 30 सितंबर को नामांकन के अंतिम दिन ही आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली पहुंचने के बाद अशोक गहलोत हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इंदिरा जी के समय से देखता आ रहा हूं। हमेशा पार्टी में अनुशासन है। इसलिए पार्टी के चाहे 44 सांसद आएं या 52 आएं, लेकिन पूरे देश में वह राष्ट्रीय पार्टी है और उसकी नेता सोनिया गांधी जी हैं। सोनिया गांधी जी के अनुशासन में पूरे देश में कांग्रेस है। ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं।’