धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां थाना इलाके में रविवार को भंडारे के दौरान पंडाल में करंट दौड़ (Current spread) गया. इससे करीब दर्जनभर लोग करंट की चपेट में आ गये. इनमें से एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए आगरा (Agra) रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पंडाल में करंट दौड़ने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मनियां थानाप्रभारी सुमन कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के मुताबिक घटना मनियां थाना इलाके के सकतपुर गांव में हुई. वहां गोकुल सिंह बघेल की ओर से गांव में भागवत सप्ताह का आयोजन कराया गया था. रविवार को उसका भंडारा था. इस दौरान दोपहर में तेज आंधी आई. इससे टेंट उड़ने लगा. इस पर वहां मौजूद लोगों ने टेंट को पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान टेंट का पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छू गया. इससे पंडाल और उसके लोहे के अन्य खंभों में करंट दौड़ गया.
करंट फैलते ही पंडाल में मच गई चीख पुकार
करंट आते ही करीब दर्जनभर लोग उसकी चपेट में आ गए और वहां चीख पुकार मच गई. इनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में धौलपुर जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने मुस्तफाबाद निवासी राजकुमार कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया. वहीं सकतपुर निवासी भोला की गंभीर हालत को देखते हुये उसे प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसका आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राजकुमार की करीब 8 माह पहले ही शादी हुई थी
हादसे के शिकार हुये राजकुमार की करीब 8 माह पहले ही शादी हुई थी. करंट की चपेट में आने से झुलसे 7 अन्य घायलों को सूआ का बाग मनियां स्थित कलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कलावती अस्पताल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि उनके यहां पर भगवती प्रसाद, सुंदर सिंह, विजय सिंह, सनी, अमित और जीतेंद्र का इलाज चल रहा है. कुछ अन्य लोगों को भी हल्का करंट लगा था.