Rajasthan government employee Sandeep accused of leaking paper in Solan

राजस्थान के सरकारी कर्मचारी संदीप पर सोलन में पेपर लीक करवाने का आरोप

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस मुख्यालय ने एक और खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि जिला सोलन में राजस्थान के जिला सीकर के शांतिनगर निवासी सरकारी कर्मचारी आरोपी संदीप टेलर ने पेपर लीक कराया था। यह व्यक्ति चित्तौड़गढ़ में आयकर विभाग में कर सहायक समूह (सी) के रूप में कार्यरत है।  आरोप है कि उसने दो बिचौलियों वीरेंद्र कुमार और देवराज के माध्यम से सोलन और अर्की क्षेत्र के सात अभ्यर्थियों को पेपर रटाने के बदले तीन लाख रुपये लिए थे। दोनों बिचौलिये पहले से गिरफ्तार हैं।

इनके लिए इन दोनों को 50 हजार रुपये दिए गए। संदीप टेलर की पत्नी रिंकी पूर्वा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांग्लिया जिला सीकर में टीजीटी (विज्ञान) कार्यरत है। आरोप है कि कुछ राशि उसके बैंक खाते में जमा कराई गई। संदीप को गिरफ्तार करने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की एक विशेष टीम राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और सीकर गई है। संदीप एक अलग गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आरोपी को पकड़ने के लिए राजस्थान के पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ और पुलिस अधीक्षक सीकर सेभी संपर्क किया है।