Rajasthan News : भारतीय सीमा के अंदर तक घुसा पाक घुसपैठिया ! BSF ने कर दिया ढेर

BSF killed Pak Intruder: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ बॉर्डर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीती रात सरहदी जिले श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के पास बीएसएफ के जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया।

sriganganagar news
फाइल फोटो

श्रीगंगानगर : पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ साजिश रचने का सिलसिला जारी है। लगातार राजस्थान के बॉर्डर एरिया पर पाकिस्तान की षडयंत्रों का खुलासा हो रहा है।
भारत पाक अंतरराष्ठ्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार घुसपैठ की कोशिश करता रहता है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से मादक पदार्थ भेजने की कोशिश की जाती है तो कभी पाक नागरिक भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हैं। इसी बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ बॉर्डर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीती रात सरहदी जिले श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के पास बीएसएफ के जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया।

भारतीय सीमा के काफी अंदर तक घुस गया था घुसपैठिया
मिली जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ की शेरपुर पोस्ट पर बीती रात पाकिस्तान की तरफ से एक नागरिक काफी अंदर तक पहुंच गया । जब बीएसएफ के जवानों ने उसे ललकारा तो इस पाकिस्तानी नागरिक ने भागने की कोशिश की। इस पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की और उसे मार गिराया। मिली जानकारी के अनुसार सेरपुर चौकी पिलर नंबर 272 के पास यह घटना घटित हुई है। सूत्रों के अनुसार यह पाक नागरिक भारतीय सीमा में काफी अंदर तक पहुंच गया था। मार गए पाक घुसपैठिए की उम्र बीस से बाइस साल बताई जा रही है। इस घुसपैठिए की शिनाख्त के बारे में जानकारी अभी हासिल नहीं हो पायी है। सुरक्षा एजेंसियां इस संबंध में पता लगाने में जुटी है।

अनूपगढ़ पुलिस को सौंपा शव
बीएसएफ ने अपनी प्रारम्भिक कार्रवाई के बाद पाक घुसपैठिए का शव अनूपगढ़ पुलिस को सौंपा गया है। वहीं पुलिस ने शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस घटना के बाद BSF डीआईजी सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
साल 2021 में भी आए पाक घुसपैठिया को बीएसएफ ने किया था ढेर
मार्च 2021 में भी पाकिस्तानी घुसपैठिये की ओर से श्रीगंगानगर के अनूपगढ की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश की गई थी। यहां कैलाश चौकी पर तैनात BSF जवानों की ओर से पिल्लर नम्बर 368/1 के पास BS बाड के पास पाकिस्तानी घुसपैठिये की हलचल देखी गयी थी। इस पर BSF जवानों द्वारा उसे ललकारा गया। साथ ही सरेंडर करने की चेतावनी दी गयी , लेकिन घुसपैठिया भागने लगा तो बीएसएफ ने फायरिंग कर दी। इसके बाद वो मौके पर ही ढेर हो गया।
नूपूर शर्मा को मारने वाले रिजवान ने भी चुना था श्रीगंगानगर बॉर्डर का रास्ता
वहीं इससे पहले जुलाई में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपूर शर्मा को मारने के इरादे से निकले पाक घुसपैठिये ने भी श्रीगंगानगर बॉर्डर का रास्ता भी चुना था। इस दौरान BSF पेट्रोलिंग टीम ने उसे 16 जुलाई की रात करीब 11 बजे हिंदुमलकोट बॉर्डर फेंसिंग पर पकड़ा लिया था। राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान की बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ की ओर से लगातार सतर्कता बरती जा रही है। यहां जवान पूरी तरह अलर्ट है। साथ ही पाकिस्तान के नापाक इरादों पर पानी फेर रहे हैं।