Rajasthan Politics: गहलोत सरकार को घेरने का बीजेपी ने बनाया बिग प्लान, इन 5 मुद्दों से कांग्रेस पर करेगी अटैक

Rajasthan BJP News : बीजेपी ने 5 मुद्दे तैयार किए हैं जिसे लेकर वह अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलने जा रही है। सबसे बड़ा मुद्दा प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों का है। दूसरा मुद्दा रोजगार का है। प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का आरोप है कि कांग्रेस के राज में बेरोजगारों को कभी यूपी को तभी गुजरात जाकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस की सरकार (Rajasthan Congress Govt) के चार साल पूरे होने वाले हैं। प्रदेश कांग्रेस जहां चार साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी (Rajasthan BJP) ने प्रदेश सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर बीजेपी ने पूरा प्लान तैयार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सानिध्य में पूरा रोडमैप तैयार किया गया है। कांग्रेस की विफलताओं को ब्लॉक और वार्ड स्तर तक ले जाकर जनता के बीच रखा जाए। प्रदेश कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के सुपरविजन में प्रदेश पदाधिकारियों ने ब्लैकपेपर तैयार किए हैं जिसमें राज्य सरकार की वादाखिलाफी और कारनामों को शामिल किया गया है।

21 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी बैठक अब झुंझुनूं में
राजस्थान की सत्ताधारी कांग्रेस को घेरने के लिए 21 अक्टूबर को दिल्ली में बीजेपी बड़ी बैठक हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हुई इस बैठक में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ शामिल हुए। बीजेपी कोर कमेट के अन्य सदस्यों ने भी इसमें हिस्सा लिया। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से राजस्थान की सरकार को घेरने का फुल प्लान तैयार किया गया। इसमें प्रदेश के सभी नेताओं से भी उनकी राय मांगी गई। राज्य सरकार के चार साल के कामकाज को लेकर पार्टी ने सरकार के फेलियर के प्वाइंट्स नोट किए हैं। अब झुंझुनूं में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक और बैठक होने वाली है। इस बैठक में जिला और ब्लॉक स्तर तक सरकार को घेरने की प्लानिंग तय की जाएगी।
इन 5 मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी ने 5 मुद्दे तैयार किए हैं जिसे लेकर वह अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलने जा रही है। सबसे बड़ा मुद्दा प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों का है। दर्ज मुकदमों के आंकड़ों के लिहाज से राजस्थान में सर्वाधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। महिलाओं और दलितों के साथ हो रहे अत्याचारों की खबरें पहले भी मीडिया की सुर्खियां बनी थीं और अब सरकार के चार साल के पूरे होने पर फिर से मुद्दा बनाएगी।

अपराध, रोजगार का उठाएगी मुद्दा
दूसरा मुद्दा रोजगार का है। प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का आरोप है कि कांग्रेस के राज में बेरोजगारों को कभी यूपी को तभी गुजरात जाकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री बेरोजगारों की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। प्रदेश में पिछले सालों में हुई विभिन्न भर्तियों में राजनैतिक संरक्षण में पेपर लीक माफिया पनप गए। इसे लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है।

महंगाई और किसानों के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरने का प्लान
चौथा मुद्दा किसानों की कर्जमाफी का है। एक तरफ राज्य सरकार दावा कर रही है कि उन्होंने किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा कर दिया है जबकि प्रदेश में सैकड़ों किसानों के पास लोन जमा नहीं कराने पर जमीन निलाम करने के नोटिस पहुंच गए थे। महंगाई को लेकर भी बीजेपी प्रदेश सरकार को घेरना तय किया है। केंद्र सरकार की ओर से दो बार एक्साइज ड्यूट कम करने के बाद देश के कई राज्यों ने भी VAT में कटौती की थी लेकिन राजस्थान में VAT कटौती नहीं की गई। बीजेपी लगातार मांग करती रही कि सरकार वैट में कटौती करके जनता को महंगाई से राहत दे लेकिन गहलोत सरकार ने इसमें कटौती नहीं की।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर