गदर फिल्म में सनी देओल हैंडपंप उखाड़ देते हैं और दुश्मनों को सबक सिखाते हैं. ये सीन फ़िल्मी फ़ैन्स के फ़ेवरेट सीन्स में से एक है. क्या कभी आपने चोरों को एटीएम मशीन उखाड़ते देखा है? राजस्थान में कुछ ऐसा ही हुआ है. कुछ शातिर चोरों ने एटीएम मशीन काटने के बजाए, मशीन को जड़ से ही उखाड़ लिया और लाखों रुपये लूट लिए.
एटीएम मशीन उखाड़ कर भागे चोर
Twitter
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के अजमेर में चोरों ने एक ही तरीके से एटीएम मशीन से लाखों रुपये लूट लिए. पहली घटना अराई कस्बे में हुई. पावर हाउस चौराहे के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को चोर उखाड़कर अपने साथ ले गए. इस एटीएम मशीन में 30 लाख रुपये थे.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, रात के अंधेरे में चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. मुंह ढंककर आए चोरों ने सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, एटीएम की लाइट बंद की. एटीएम को चेन से बांधा और कैंपर गाड़ी की मदद से उखाड़ लिया. बैंक अधिकारियों के मुताबिक एटीएम में 30 लाख रुपये थे. अराई थाना प्रभारी गुमान सिंह ने जानकारी दी है कि घटनास्थल का जायज़ा लिया जा रहा है.
पहले भी हुई थी इस तरह की लूट
प्रभात खबर के अुसार, चोरों ने इस तरह की लूट को पहले भी अंजाम दिया था. रूपनगढ़ स्थित एटीएम में भी इसी तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने एटीएम को जंज़ीर से बांधा और गाड़ी से खिंचकर उखाड़ लिया.
एडिशनल एसपी, ग्रामीण वैभव शर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में चोरी का तरीका एक जैसा ही है. पुलिस को आशंका है कि ये किसी गिरोह का काम है.
एटीएम लूट की घटना बैंक के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच शुरू कर दी है.