राजस्थान: बारिश में खिलौने की तरह 100 मीटर तक पानी में बहती रही ट्रैक्टर-ट्रॉली, देखें वीडियो

टोंक. प्री-मानसून की पहली बारिश (Pre-monsoon rain) ने ही टोंक शहर के हालात को उजागर कर दिया है. नाले जाम होने के कारण गलियां नदियों में तब्दील हो गई. इसके कारण शहर की एक गली में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पानी में बह (Tractor drifted in water with trolley) गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर के पानी में बहने का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पानी में बहता हुआ यह ट्रैक्टर करीब 100 मीटर दूरी तक चला गया. गनीमत रही कि समय रहते ट्रैक्टर चालक पहले ही उतर गया. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. पानी की ट्रैक्टर के बहने की यह घटना बीते शनिवार को हुई.

टोंक के छोटा बाजार बाबरों के चौक के पास गली में पानी में बहता ट्रैक्टर.

टोंक के छोटा बाजार बाबरों के चौक की ओर से आ रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बहने लगा. इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर को संभालने की कोशिश की, लेकिन ट्रॉली खाली होने के कारण वह तेज बहाव में उसे संभाल नहीं पाया. हालात देखकर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद ट्रैक्टर पानी के बहाव में बहने लगा. ट्रैक्टर-ट्रॉली 25-30 दुकान पार करते हुए करीब 100 मीटर बहती रही. बाद में ट्रैक्टर एक दुकान के बाहर अटक गया. बारिश रुकने के बाद लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहां से निकलवाया.

थोड़ी सी बारिश में कई गलियां नदियां बन गईं
दरअसल चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीमेंट और निर्माण सामग्री सप्लाई करने का काम करता है. शनिवार को भी वह सप्लाई करने निकला था. वह ट्रॉली को खाली करके आ रहा था. ट्रॉली खाली होने के कारण वह पानी के बहाव में बह गई. बारिश के कारण पुराने टोंक, काली पलटन, सुभाष बाजार, बड़ा कुआ क्षेत्र और गुलजार बाग सहित कई क्षेत्रों में पानी भर गया. इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

25 मिनट की बारिश ने ही खोल दी प्रशासन की पोल
हैरत की बात यह कि उस दौरान शहर में महज करीब 25 मिनट ही बारिश हुई थी. उस बारिश ने नगरपरिषद और जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. शहर की कई गलियां दरिया बन गईं. बारिश का मौसम होने के बावजूद शहर में करीब 50 नालों की सफाई नहीं हुई है. इन नालों की सफाई के लिए नगरपरिषद ने 25 लाख का टेंडर भी कर रखा है लेकिन अभी सफाई नहीं हुई.