जयपुर. राजस्थान में मानसून (Monsoon) की झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार जताए हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावनायें हैं. वहीं उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश (Heavy rain) के आसार जताए गये हैं. उड़ीसा और आसपास के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने और मानसून के सक्रिय होने से राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. बारिश होने से मौसम में ठंडक बनी हुई है. जयपुर में भी मौसम सुहावना बना हुआ है. मंगलवार को प्रदेश के 25 जिलों के लिये बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं. संभागवार देखें तो उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. शर्मा के मुताबिक अगले 48 घंटों में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है.
25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
बारिश के इस दौर को देखते हुये राजस्थान के 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें अजमेर, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, दौसा, राजसमंद, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, टोंक, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली, नागौर और जालोर में बारिश के आसार हैं.
वनस्थली में 43 मिलीमीटर गिरा पानी
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह तक बीते 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई है. खासतौर पर वनस्थली में 43 मिलीमीटर, बाड़मेर में 42, सिरोही में 46, अलवर में 23 और बांसवाड़ा में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई है. दक्षिण राजस्थान में ज्यादातर इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. इस बार मानसून अपनी ठीक गति से चल रहा है. मानसून का आगाज राजस्थान में अच्छा माना जा रहा है.
कई इलाकों में हो चुकी है जोरदार बारिश
मानसून की शुरुआत में ही राजस्थान के भतरपुर, बूंदी और सीकर जिले में जबर्दस्त बारिश का एक दौर हो चुका है. जयपुर में भी दो-तीन दफा अच्छी बारिश के दौर हो गये. कई जगह बारिश से नुकसान होने की खबरें भी आई हैं.