स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जारी हुए पत्र बम को लेकर जहां एक और भाजपा कसौली मण्डल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। अब भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन भी सुर्ख नज़र आ रहा है। जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने रोष जताते हुए कहा कि विरोधी कसौली के लोकप्रिय विधायक के बढ़ते कद से परेशान है। उन्होंने कहा कि विरोधी उनके रास्ते में जितनी भी अड़चनें पैदा करें और जितने भी मनगढ़ंत और स्तरहीन आरोप लगाएं उनकी लोकप्रियता पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि वह वर्तमान में भी मंत्री है और आने वाले 2022 के चुनावों में भी मंत्री रहेंगे।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि विरोधी दल घटिया मानसिकता का परिचय देते हुए निराधार आरोप लगा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला युवा मोर्चा स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और विरोधियों को मुहं तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज भी उपस्थित रहे।