सोलन नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में पार्षद पवन गुप्ता ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर कांग्रेस नगर निगम प्रभारी पर कई तंज कसे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी रजेन्द्र राणा को सोलन शहर के बारे में कोई जानकारी नहीं है इस लिए वह आधारहीन तथ्यों पर टिप्पणी कर सोलन की शान्ति को भंग करना चाहते है | लेकिन भाजपा राजेंद्र राणा को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी | उन्होंने कहा कि पहले राजेंद्र राणा अपने विधानसभा क्षेत्र को संभाले और फिर भाजपा पर कोई टिप्पणी करें उन्होंने कहा कि पंचायती राजा चुनावों में वह कांग्रेस को तो जीत नहीं दिला पाए और सोलन नगर निगम को जीतने के ख़्वाब देख रहे हैं |
पवन गुप्ता ने कहा कि राजेंद्र राणा ने सुजानपुर से आकर सोलन जैसे शांत क्षेत्र में जहर घोलने का प्रयास कर रहे है | इस लिए वह उन्हें चेतावनी देते है है कि वह अपनी जुबान पर विराम लगाएं | उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस प्रभारी भाजपा से श्वेत पत्र मांग रहे है उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस नेताओं को चुनौती देती है कि वह मंच पर आ कर विकास कार्यों को लेकर खुली बहस को तैयार है | उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने न केवल सोलन को नगर निगम का तोहफा दिया बल्कि वह करोड़ों रूपये की अन्य सौगातें भी शहर वासियों को दे कर गए है | जल स्वास्थ्य और यातायात व्यस्था को दरुस्त करने के लिए भी वह सोलन वासियों को राहत प्रदान कर चुके है | इस लिए उन्हें कोई श्वेत पत्र देने की आवश्यकता नहीं है |