राजगढ़, 17 जून : अंशकालिक मल्टी टास्क वर्कर (part time multi task worker) की कांउंसलिंग के दूसरे दिन राजगढ़ ब्लाॅक के 25 प्राथमिक स्कूलों के लिए युवाओं द्वारा अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाया गया। बता दें कि राजगढ़ ब्लाॅक (Rajgarh Block) के 102 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के लिए अंशकालिक मल्टी टास्क वर्करज के पद के लिए बुधवार को एसडीएम कार्यालय राजगढ़ (SDM Office Rajgarh) में इन दिनों कांउसलिंग चल रही है। इसमें 102 मल्टी टास्क वर्करज के पद के लिए 789 युवाओं ने अपने आवेदन दिए गए हैं।
एसडीएम राजगढ़ यादविंद्र पाॅल ने बताया कि 15 से 18 जून तक अंशकालिक मल्टी टास्क वर्करज के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। जिसमें 15 व 16 जून को क्रमशः 25-25 और 17 व 18 जून को क्रमशः 26-26 स्कूल के एमटीडब्लयू पद के लिए कांउसलिंग की जाएगी। बताया जा रहा है कि अंक के आधार पर MTW की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रथम दिन यानि 15 व 16 जून को 50 प्राथमिक पाठशालाओं के आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। जिसमें प्राथमिक स्कूल धर्मपुर, ज्ञानकोट, पाब, भड़ोली, धमांदर, बगड़ पनोटी, देवठी मंझगांव, कारटू, क्वाल बांदली, धाली, डिब्बर, शरेवत, कल्योपाब, लेऊ कूफर, कोटला बांगी, पभेच, धार, जदोल टपरोली, पैण कूफर, गलोग, उलख कतोगा, सनौरा, धनेश्वर, रोहड़ी, द्राबला राजकीय प्राथमिक पाठशाला कूफर पाल, सठार, राणाघाट, धाईला देवठी, चंबीधार, शिलांजी, धंदड़ेल, शरगांव, नेई नेटी, ढाया पिलती, दूधम मतियाना, धमून, पलाशला, हियूण शलामू, पबियाना, कोटली सधोड़ी, कडीयूत, दून देरिया, थैना बसोतरी, फागू, कोटी मावगा, रूग बखोटा, स्वाणा, बथाऊधार और जोला फग्गू स्कूल के आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों का सत्यापन कर दिया गया है।
इसी प्रकार 17 जून को छोगटागी, झांगण, कुडिया चलग, थनोगा, थानाधार, भूईरा, गडोल पीड़ग, छान बशेच, आंजी पजेरली, तालधार, भाट का सयाणा, रिहाना कठोल, धरोटी, माडियाघाट, मढेरा, कन्हेच, बडगला, भनोग, ठौड़ निवाड़, रेहड़ी गुसान, कोट ढांगर, कोटला मांगन, भलग, लाना मोही, खैरी और पाब और 18 जून को राजकीय माध्यमिक पाठशाला धमांदर, ज्ञानकोट, कार्टू, लेऊ कूफर, कल्योपाब, ठंडीधार, उलख कतोगा, धनेश्वर, द्राबला,, कूफर पाल, नेरटी भगोट, मानवा खनीवड़, पालू, शिलांजी , जघेड़, राणाघाट, सेर जगास, धमून, नेहरबाग, कूफ्फरधार, रूग बखोटा, बथाऊधार, कुडिया चलग, थनोगा और भलग मिडल स्कूल में मल्टी टास्क वर्करज के पदों के लिए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। कांउसलिंग समिति में एसडीएम के अतिरिक्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजकुमारी , बीआरसीसी राजगढ़ प्रेम चंद चौहान और संबधित स्कूलों के एसएमसी प्रधान मौजूद रहे।