बीते दो वर्षों से बंद पड़ी उठाऊ सिंचाई योजना सेर-मनौण ने बुधवार को कार्य करना आरंभ कर दिया है। जिसके लिए क्षेत्र के लोगों ने अधीशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राजगढ़ मंदीप गुप्ता का आभार व्यक्त किया है।
कृषि विकास समिति के अध्यक्ष चेतन चौहान और शेरजंग चौहान ने बताया कि इस योजना की राइजिंग मेन और पंपिंग मशीनरी खराब हो चुकी थी। जिसके बारे में बीते दो वर्षों से जल शक्ति विभाग के जेई, एसई व क्षेत्र के लोगों ने मरम्मत की गुहार लगाई, लेकिन इस योजना की मरम्मत करने पर विभाग द्वारा कोई प्रभावी पग नहीं उठाया गया था। जिस कारण पांच गांव की सैंकड़ों बीघा जमीन बंजर हो गई थी।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले राजगढ़ में खुले जेएसवी के मंडल कार्यालय में नए अधीशासी अभियंता मंदीप गुप्ता से क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदीप गुप्ता ने विभाग के सर्वेयर बलबीर देसाई को मौके पर जायजा लेने भेजा। रिर्पोट आने पर मंदीप गुप्ता ने दो दिन के भीतर राइजिंग मेन व पंपिग स्टेशन की मरम्मत कर बिजली का अविंलब प्रबंध करवा योजना को चालू करवा दिया।
इनका कहना है कि इस कार्य में एसडीओ बीके कौंडल और सर्वेयर बलबीर देसाई का विशेष योगदान रहा है। इस योजना के चालू होने से पूरे क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है। एक्सियन मंदीप गुप्ता का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि करीब तीस वर्ष पहले इस क्षेत्र के पांच गांव फागू, सेर, मनौण, ढांग और पाजयो के लिए यूएसएड की सहायता से अरखटी खड्ड से उठाऊ सिंचाई योजना तैयार की गई थी। ताकि किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिल सके और इस सिंचाई योजना से पांच गांव के लोगों को काफी लाभ मिल रहा था। रख-रखाव के अभाव में यह योजना बीते दो वर्षों से बंद पड़ी थी, जिसके चलते किसानों में विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त था। एसडीओ जेएसवी राजगढ़ बीके कौंडल ने बताया कि सिंचाई योजना सेरमनौण को मरम्मत कर क्रियाशील बना दिया गया है। इस योजना के अधीन 67 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।