राजीव सैजल ने कहा सहकारी क्षेत्र में युवाओं को मिल रहा रोजगार व लोगो को मिल रही बेहतर सुविधाए

स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा है कि सहकारी क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाए मिले इसके लिए जोगिन्द्रा बैंक बेहतरीन कार्य कर रहा है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री ने जिला सोलन के खलोगडा में जोगिन्द्रा बैंक की 33 वीं शाखा का शुभारंभ करने के उपरान्त कहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां एक और राष्ट्रीयकृत बैंको के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहकारी क्षेत्र बेहतरीन कार्य कर रहा है।

वहीं इस से युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर द्वार पर बैंकिंग की सुविधा मिलेगी । जिस से की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी का बैंक अकाउंट सहजता से चल सके इसमें सफलता मिलेगी ।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सहकारी क्षेत्र के बढ़ने से लोगों को सहजता से सुविधाओं के साथ साथ युवाओं के लिए रोजगार मिल रहा है।

उन्होंने  बताया कि जिला सोलन के खलोगडा में जोगिन्द्रा बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्रवासियों को घर द्वारा के समीप बैंकिंग सुविधा मिलेगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1800 करोड़ का टर्नओवर जोगिन्द्रा बैंक कहा है।