समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री ने सोलन में प्रेस वार्ता कर सोलन के विधायक धनीराम शांडिल पर तीखे प्रहार किए और उनकी प्रेस वार्ता का जवाब प्रेस वार्ता से दिया जिसमे विधायक द्वारा मुक्यमंत्री हिमाचल का इस्तीफा माँगा था | मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जो कोरोना काल में प्रदेश की जनता के बीच में रहे जिनके कुशल नेतृत्व में हिमाचल में कोरोना संक्रमण अपने पैर नहीं पसार सका | उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल घर बैठ कर उनके कार्यों पर नकारात्मक टिप्णियां करता रहा लेकिन मुख्य मंत्री ने उनकी और कुछ भी ध्यान नहीं दिया और जो वर्ग कोरोना संकट में हाशिए पर था उनके लिए मदद के हाथ बढ़ाते रहे जिन्हें राहत पहुंचाने की आवश्यकता थी उन्हें राहत भी पहुंचाई गई | सोलन में उनके विधायकों ने भी बी बी एन में मज़दूरों की सहायता के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लिया और उन्हें किसी भी तरह की दिक्क्त का सामना नहीं करने दिया |
सोलन में भाजपा मंत्री राजीव सैजल ने कांग्रेस की प्रेस वार्ता का जवाब देते हुए कहा कि सोलन के विधायक करीबन 72 दिनों से न जाने किन कंदराओं और गुफाओं में वास कर रहे थे और फिर उसे बाद अचानक वह बोतल के जिन्न की तरह प्रकट हुए और प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री हिमाचल का इस्तीफा मांगने लग गए | उन्होंने शांडिल से मीडिया के माध्यम से पुछा कि वह कोरोना संकट में वह कहाँ थे यह बताएं और जनता के लिए उन्होंने स्वयं क्या किया इस की जानकारी सार्वजनिक करें | उन्होंने यह भी कहा कि वह अक्सर सोशल मीडिया पर केवल बाजा बजाते और भजन गाते तो ज़रूर नज़र आए लेकिन जनता को जब अपने विधायक की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी वह नदारद रहे इस लिए उन्हें अब भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है |
इस मौके पर भाजपा नेता राजेश कश्यप , मदन ठाकुर, पवन गुप्ता ,भरत साहनी , मुकेश गुप्ता मौजूद रहे |