Rajkumar Neetu again becomes president of Himachal Kabaddi Association, told priority to include Himachal Panthers team in Pro Kabaddi

राजकुमार नीटू फिर बने हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष,प्रो कबड्डी में हिमाचल पैंथर्स टीम शामिल करने को बताया प्राथमिकता

हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की कमान फिर से राजकुमार नीटू को दी गई है रविवार को शिमला में एसोसिएशन के चुनाव करवाए गए जिसमें  राज कुमार नीटू को प्रदेश अध्यक्ष जबकि  कृष्ण लाल को महासचिव उपेंद्र सिंह मनकोटिया को कोषाध्यक्ष, कुलदीप राणा को सचिव बनाया गया। इन चुनावों में हर जिला से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने हिस्सा लिया। 

चुनावो के बाद पत्रकार वार्ता में नवनियुक्त अध्यक्ष राज कुमार नीटू ने प्रदेश में कब्बडी को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ हो प्रदेश के सभी जिलों में इनडोर स्टेडियम बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभा की कमी नही है। प्रदेश के कई खिलाड़ी प्रो कब्बडी सहित राष्टीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है । एसोसिएशन अब  गाव स्तर पर छुपी प्रतिभा को मंच देने  के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रो कबड्डी में हिमाचल पैंथर के नाम से हिमाचल की अलग से टीम शामिल करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा प्रो कबड्डी में 12 टीमें है और इस समय दस टीमें खेल रही है और 11 वी टीम हिमाचल पैंथर के नाम से हो इसके लिए प्रो कबड्डी के अध्यक्ष से भी बात की जा रही हैं । 

इसके अलावा जल्द ही प्रदेश की एसोसिएशन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने जाएंगे और प्रदेश में कब्बडी को बढ़ावा देने के लिए सुविधा देने और हर जिला में इनडोर स्टेडियम बनाने का आग्रह किया जाएगा।