कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 22 सितंबर को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। उनका 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। राजू श्रीवास्तव के जाने से हर आंख नम है, हर दिल गम में है। Comedian Raju Srivastav Funeral Update…
अपनी कॉमेडी और मजेदार चुटकुलों से सबको हंसाने वाले, हम सभी के प्यारे ‘गजोधर भैया’ अब इस दुनिया में नहीं हैं। हमेशा लोगों को हंसाने और उनकी दुनिया में रंग भरने वाले राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया। करीब 42 दिन से मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव आखिरकार जंग हार गए और सबको रोता-बिलखता छोड़ गए। 22 सितंबर को उन्हें निगमबोध घाट में मुखाग्नि दी गई और इस तरह वो सितारा हमेशा के लिए मौन हो गया, जिसने अपनी रोशनी से लोगों की जिंदगी को जगमग किया। राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए। फैंस के साथ-साथ परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। राजू के जाने से उनका परिवार पूरी तरह टूट चुका है।
58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। डॉक्टरों की एक टीम दिन-रात उनकी निगरानी में थी। राजू श्रीवास्तव का एम्स में ही नई तकनीक से पोस्टमॉर्टम किया गया। इस वर्चुअल ऑटोप्सी में 15 से 20 मिनट का समय लगा। इसके बाद राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया। इसके बाद राजू के पार्थिव शरीर को 21 सितंबर को ही एम्स से दशरथपुरी ले जाया गया था। दशरथपुरी में राजू श्रीवास्तव के भाई का घर है। यहां पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। राजू श्रीवास्तव के आखिरी दर्शन के लिए आने-जाने वालों का तांता लग गया था। राजू का चेहरा देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।
राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन
राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर 22 सितंबर को करीब 11 बजे के आसपास निगमबोध घाट पहुंचा। साथ में परिवार के लोग भी पहुंचे। घाट पहुंचने के बाद राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया राजू के बेटे आयुष्मान ने की। दाह संस्कार वाली जगह को फूलों से सजाया गया। इससे पहले सुबह 9:30 बजे के आसपास राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा दशरथपुरी स्थित उनके भाई के घर से निकाली गई थी। उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखकर निगमबोध घाट लाया गया। एंबुलेंस को फूलों से सजाया गया था और उस पर राजू श्रीवास्तव की तस्वीर लगी थी। निगमबोध घाट में ‘राजू श्रीवास्तव अमर रहें’ के नारे लग रहे थे।
राजू श्रीवास्तव के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी की आंखें नम थीं। अंतिम संस्कार दिल्ली में करने का फैसला राजू श्रीवास्तव के परिवार का ही था।
भाई काजू नहीं राजू को नहीं दे पाए अंतिम विदाई
बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव के भाई काजू उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। काजू श्रीवास्तव अभी बीमार हैं और कानपुर में हैं। राजू श्रीवास्तव, भाई काजू से मिलने ही दिल्ली आए थे और यहीं रुक गए थे। उसी दौरान जिम में वर्कआउट के वक्त राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ गई थी। जिस समय राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, उसी दौरान काजू भी एम्स में भर्ती थे। वहीं राजू को अंतिम विदाई देने के लिए कॉमेडी जगत की कई हस्तियां निगमबोध घाट पहुंचीं। कानपुर से भी उनके कुछ दोस्त वहां पहुंचे।
टूट गईं राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा, सामने आई रुला देने वाली तस्वीर
राजू श्रीवास्तव की पत्नी बुरी तरह टूट चुकी हैं। उन्होंने जैसे-जैसे खुद को संभाला हुआ है। पति को अंतिम विदाई देने जब वह निगमबोध घाट पहुंचीं तो बेहाल हो गईं। राजू की पत्नी शिखा की तस्वीर सामने आई है।
सुनील पाल और एहसान कुरैशी निगमबोध घाट पहुंचे
राजू श्रीवास्तव के दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल व एहसान कुरैशी भी निगमबोध घाट पहुंचे।
कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा भी राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने दिल्ली के निगमबोध घाट पहुंचे। डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी पहुंच चुके हैं। निगमबोध घाट के अंदर भारी भीड़ रही।