राजू श्रीवास्तव को लेकर हाल ही खबर आई थी कि उन्हें होश आ गया है और उन्होंने पत्नी का हाथ भी पकड़ा। लेकिन जब पत्नी शिखा श्रीवास्तव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका खंडन कर दिया और कहा कि वह वेंटिलेटर पर ही हैं।
हाल ही ऐसी खबरें आईं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने आंखें खोलीं और पत्नी शिखा का हाथ भी पकड़ा था। लेकिन शिखा श्रीवास्तव ने इन खबरों का खंडन किया है। शिखा ने कहा कि राजू अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर है।
राजू श्रीवास्तव 28 दिन से वेंटिलेटर पर
Raju Srivastava 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव के सीने में दर्द उठा था और वह बेहोश हो गए थे। राजू को बेहोशी की हालत में दिल्ली के एम्स में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। राजू श्रीवास्तव को बेहोशी की हालत में और वेंटिलेटर पर 28 दिन बीत चुके हैं। एक तरफ जहां राजू श्रीवास्तव का परिवार पहले से ही परेशान है, दूसरी ओर फर्जी खबरें और कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर दावे परेशान कर रहे हैं।
पत्नी शिखा बोलीं- हालत स्थिर, अभी भी वेंटिलेटर पर
राजू श्रीवास्वतव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से जब हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा, ‘मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि उनकी हालत अभी स्थिर है। वह अभी वेंटिलेटर पर ही हैं। मेडिकल टीम अपना बेस्ट दे रही है और पूरी कोशिश कर रही है। हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है ताकि वह जल्दी से ठीक होकर हमारे पास आ जाएं।’
इंफेक्शन और बुखार से बिगड़ गई थी राजू की तबीयत
कुछ दिन पहले ही राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। राजू को इंफेक्शन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें तेज बुखार आ गया था। आईसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव के पास पत्नी शिखा के अलावा किसी और को जाने की इजाजत नहीं थी। हाल ही बेटी अंतरा आईसीयू में राजू श्रीवास्तव से मिलने पहुंची थीं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पापा की हालत स्थिर है, पर वह वेंटिलेटर पर हैं।
योगी आदित्यनाथ ने रेजिडेंट कमिश्नर को दी देखरेख की जिम्मेदारी
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव की हालत को देखते हुए उनकी देखरेख की जिम्मेदारी रेजिडेंटल कमिश्नर को सौंपी। राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके हार्ट में स्टेंट लगाए और ब्रेन का एमआरआई भी किया था। उनके ब्रेन में सूजन की भी बात सामने आई थी। राजू श्रीवास्तव के परिवार के साथ-साथ फैंस भी उनकी हालत जानने के लिए बेचैन हैं।
‘राजू पहले दिन से ही वेंटिलेटर पर, एक बार भी नहीं आया होश’
सोशल मीडिया पर राजू की सेहत को लेकर कई तरह की खबरें तैर रही हैं, जिनमें से कुछ में अनाप-शनाप बातें भी कही गई हैं। राजू श्रीवास्तव के परिवार ने हाल ही अपील की थी कि लोग ऐसी खबरों पर विश्वास न करें। बीच में ऐसी भी खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव को थोड़ी देर के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया था। लेकिन परिवार से जुड़े एक करीबी सोर्स ने बताया कि राजू श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती होने के बाद से लगातार वेंटिलेटर पर हैं।
Raju Srivastav Health Updates: राजू श्रीवास्तव को 100 डिग्री बुखार, जानिए हार्ट बीट और ऑक्सीजन लेवल कैसा