Raju Srivastava: बेहद खराब थी राजू श्रीवास्तव की हालत, बेटी अंतरा ने बताया- पापा एक शब्द तक नहीं बोले थे

देश के सबसे पॉपुलर कमीडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सभी दुखी हैं। वह काफी समय तक हॉस्पिटल में रहे और कहा जा रहा था कि उनकी तबीयत में सुधार है। हालांकि बाद में राजू का निधन हो गया।

raju-srivastava
अपनी बेटी अंतरा के साथ राजू श्रीवास्तव

भारत के सबसे चहेते और पॉपुलर कमीडियन राजू श्रीवास्तव का 20 सितंबर 2022 के दिन दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। राजू को कार्डिएक अरेस्ट के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद वह कोमा में चले गए। लगभग डेढ़ महीने के इलाज के बाद भी राजू होश में नहीं आए और उनका निधन हो गया। कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि राजू बीच में होश में आए थे लेकिन हॉस्पिटल में उनकी हालत के बारे में उनकी बेटी अंतरा ने हमारे सहयोगी ETimes TV से बात की है।

दिल्ली वापस आकर कानपुर जाएगा राजू का परिवार
रविवार को राजू श्रीवास्तव के लिए मुंबई में प्रार्थना सभा आयोजित की जाने वाली है। राजू की बेटी अंतरा ने बताया कि शनिवार रात को मुंबई पहुंच रही हैं। अंतरा ने बताया कि उनकी मां की हालत ठीक नहीं है और यह उनके परिवार के लिए सबसे कठिन समय है। मुंबई में प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद ही अंतरा और उनका परिवार दिल्ली वापस लौट आएगा। अंतरा ने बताया कि दिल्ली की रस्मों को पूरा करने के बाद सभी लोग राजू श्रीवास्तव के होम टाउन कानपुर में जाएंगे जहां एक पूजा रखी गई है।

हॉस्पिटल में एक शब्द नहीं बोले राजू
राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करते हुए बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने के बाद राजू को वेंटिलेटर पर रखा गया था। बीच में कहा जा रहा था कि राजू की तबीयत में सुधार है और वह होश में आ गए हैं। हालांकि उनकी बेटी अतंरा ने बताया कि वह कभी होश में आए ही नहीं थे। अंतरा ने कहा, ‘पापा ने हॉस्पिटल में कोई बात नहीं की।’

खूब फिल्मों में किया काम
बता दें कि भारत के सबसे पॉपुलर कमीडियंस में से एक थे। उन्होंने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजाब’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने मैंने प्यार किया, बाजीगर, मिस्टर आजाद, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, वाह तेरा क्या कहना, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में काम किया था।

टीवी पर छाए रहे राजू
फिल्मों के अलावा टेलिविजन पर भी Raju Srivastava खासे पॉपुलर थे। उन्होंने 1994 में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल देख भाई देख से टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने शक्तिमान, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमिडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे बहुत से टीवी सीरीज में काम किया।