राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने महिला मोर्चा सम्मेलन में शिरकत की
आज इंदौरा विधानसभा महिला मोर्चा द्वारा एक दिवसीय महिला समेलन का आयोजन इंदौरा में किया गया।इस महिला समेलन में राज्यसभा सांसद व राज्यसभा उपाध्यक्ष इंदू गोस्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस महिला समेलन में इंदौरा विधानसभा की हज़ारों की संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। महिला मोर्चा की सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि को एक बिशेष रथ व डोल नगाड़ों द्वारा सभा स्थल तक लाया गया। इस महिला समेलन में हज़ारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति देख इंदू गोस्वामी भी काफी खुश हुई, इंदौरा की विधायक रीता धीमान ने मुख्यअतिथि को स्मृति व चिन्ह व शाल ओर टोपी देकर सम्मानित किया। इस महिला समेलन में खचाखच भरा पंडाल स्पष्ट रूप से इस बात की गबाहि दे रहा था कि 2022 के चुनावों में इंदौरा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की राहें आसान नहीं है, क्योंकि प्रदेश में बहुत से महिला समेलन मंडल स्तर के हुए हैं, परन्तु इस महिला समेलन में महिलाओं की संख्या देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह कोई जिला स्तर का महिला समेलन हो।
अपनी अपनी पंचायत से महिलाएं डोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल में नारेबाजी करती हुई दाखिल हो रहीं थी।महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। विधायक रीता धीमान ने आई हुई महिला शक्ति का धन्याबाद करते हुए कहा कि आज मैं जिस भी मुकाम पर हूँ उसके पीछे सबसे बड़ा हाथ इंदौरा की देवतुल्य जनता का है ओर विशेष रूप से महिला शक्ति का, उन्होंने कहा कि मैं इस समेलन को सफल बनाने के लिए आई हुई समस्त महिला शक्ति का धन्याबाद करती हूं।
भाजपा से ही टिकेट के अन्य चहवानो को इस महिला समेलन के बहाने रीता धीमान ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर यह बता दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में इंदौरा की जनता का रूख क्या है, इस महिला समेलन के द्वारा प्रदेश भाजपा को यह संदेश चला गया है कि इंदौरा में भाजपा का सबसे मजबूत चेहरा कौन है और कौन इस विधानसभा क्षेत्र से जीत कर यह सीट भाजपा की झोली में डाल सकता है।महिला शक्ति कि जो संख्या हज़ारों की तादात में इस पंडाल में बैठी हुई थी बह स्पष्ट रूप से इस ओर इशारा कर रही थी कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में इसबार फिर से रीता धीमान के पक्ष में हवाऐं चल रही हैं।राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौरा की जनता ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है क्योंकि इतनी संख्या में आई हुई महिला शक्ति इस बात की स्पष्ट रूप से गबाहि दे रही है ,उन्होंने कहा कि मैं इस महिला समेलन के सफल आयोजन के लिये, इंदौरा की विधायक रीता धीमान व विशेष रूप से महिला शक्ति को बधाई देती हूं।