Rakesh Tikait: देश में लोकतंत्र खतरे में है, एक हों राजनीतिक दल… राहुल गांधी का समर्थन कर राकेश टिकैत ने बोला हमला

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। राकेश ट‍िकैत ने राहुल गांधी की सदस्‍यता जाने को लेकर कहा क‍ि देश में अब लोकतंत्र खतरे में हैं। ऐसे में सभी दल भारतीय क‍िसान यून‍ियन की तरह एक मोर्चा बनाकर साथ आ जाएं।

चंडीगढ़: हर‍ियाणा में बार‍िश और ओलावृष्टि के कारण फसलें खराब हुई हैं। मंगलवार को नुकसान का जायजा लेने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत पहुंचे। उन्‍होंने पीड़ित किसानों से मुलाकात की और खेतों में जाकर फसलों को देखा। राकेश टिकैत ने क‍िसानों को संबोधित करते हुए कहा क‍ि जिन किसानों ने अपनी जमीन ठेके पर दी है उस फसल के नुकसान का मुआवजा फसल के मालिक को मिले। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। सभी पार्टियों को सयुक्त किसान मोर्चे की तरह संयुक्त राजनैतिक मोर्चा बनाना चाहिए। राकेश ट‍िकैत ने ये बातें तब कही जब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने बारे सवाल किया गया।

राकेश टिकैत ने कहा कि धीरे-धीरे सभी पार्टियों को खत्म कर दिया जाएगा। हम राहुल गांधी के साथ हैं। राहुल गांधी मामले पर इनडाइरेक्ट रूप से उन्होंने ये भी इशारा किया कि जिसके साथ देश में गलत होगा हम उसके साथ हैं। वही गैंगस्टर अतीक अहमद पर बोलते हुए कहा कि वह एक मामूली हत्या का अपराधी है लेकिन उसका काफिला प्रधानमंत्री के काफ‍िले की तरह दिखाया गया है।

किसान नेता राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में काली स्याही फेंकी और फिर छिड़ गया ‘कुर्सी युद्ध’, देखें तस्‍वीरें
  • black-ink-thrown-in-connivance-with-karnataka-government-rakesh-tikait

    दरअसल सोमवार को भारतीय क‍िसान यून‍ियन के नेता राकेश टिकैत बेंगलुरु प्रेस क्लब के गांधी भवन में एक कार्यक्रम में शाम‍िल होने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक से उन पर स्‍याही फेंक दी ई। टिकैत ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार की मिलीभगत से उनके ऊपर स्याही फेंकी गई। टिकैत ने पत्रकारों से कहा क‍ि स्थानीय पुलिस इसके लिए जिम्मेदार है और राज्य सरकार की मिलीभगत से यह हुआ है। किसान नेता की पगड़ी, चेहरे, कुर्ता और हरे शॉल तथा गर्दन के आस-पास काली स्याही का दाग पड़ गया।

  • who-threw-black-ink-on-rakesh-tikait

    क‍िसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)के ऊपर काली स्याही फेंकने को लेकर स्‍थानीय क‍िसान नेता कोडिहल्लीइस चंद्रशेखर का नाम आया है। बताया गया है क‍ि चंद्रशेखर के समर्थकों ने ही राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी है। उधर, राकेश ट‍िकैत ने इस घटना को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार को ज‍िम्‍मेदार ठहराया है।

  • rakesh-tikait-blames-bjp-government-in-karnataka-for-ink-attack

    भारतीय क‍िसान यून‍ियन के नेता राकेश टिकैत (Bhartiya Kisan Union leader Rakesh Tikait) ने अपने ऊपर काली स्‍याही फेंकने की घटना को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। राकेश ट‍िकैत ने कहा क‍ि इस घटना के ल‍िए कर्नाटक की बीजेपी सरकार ज‍िम्‍मेदार है।

  • supporters-get-angry-after-throwing-black-ink-on-farmer-leader-rakesh-tikait

    क‍िसान नेता राकेश टिकैत से बदसलूकी के बाद उनके समर्थक आक्रोश‍ित हो उठे। उन्‍होंने बेंगलुरु प्रेस क्लब के गांधी भवन में रखी कुर्सियों से स्‍याही फेंकने वाले हमला कर द‍िया। इस दौरान मौके पर तीखी नोंकझोक भी हुई। राकेश ट‍िकैत के समझाने पर भी सम‍र्थक मान नहीं रहे थे।

  • supporters-clash-after-throwing-black-ink-on-farmer-leader-rakesh-tikait

    कर्नाटक के बेंगलुरु में क‍िसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर एक शख्‍स ने काली स्‍याही फेंक दी। यह घटना बेंगलुरु प्रेस क्लब के गांधी भवन में हुई। राकेश ट‍िकैत के ऊपर काली स्याही फेंकते ही उनके समर्थक उग्र हो उठे। उन्‍होंने स्‍याही फेंकने वाले शख्‍स पर हमला कर द‍िया। इस दौरान स्‍याही फेंकने वाले शख्‍स और टिकैत समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी।

  • bku-leader-rakesh-tikait-on-ink-attack-say-it-was-conspiracy-and-needs-to-investigated

    बीकेयू नेता राकेश टिकैत पर स्याही हमले पर कहा क‍ि हम प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे कि कुछ लोग आए और वहां मौजूद माइक से हमें पीटने लगे। यह कर्नाटक सरकार और पुलिस की विफलता है। यह एक साजिश थी और इसकी जांच होनी चाहिए।

  • black-ink-thrown-at-rakesh-tikait-at-gandhi-bhawan-bangalore-press-club

    कर्नाटक के बेंगलुरु में भारतीय क‍िसान यून‍ियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait News) से बदसलूकी हुई है। सोमवार को बेंगलुरु प्रेस क्लब के गांधी भवन में राकेश ट‍िकैत के ऊपर काली स्याही फेंकी गई।

हिंदू-सिखों पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आने वाले समय में सरकार हिंदू और सिखों में दंगे करा सकती है। खराब हुई फसलों पर बोलते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम किसानों के पास जाएंगे ताकि किसानों की बात प्रेस में जाए और प्रेस के माध्यम से बात सरकार तक पहुंचे और किसानों को फसलों का मुआवजा मिले। फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों से खिलवाड़ किया जा रहा है, पैसे ना देने पड़े इसके लिए कोई ना कोई बहाना सरकार के नुमाइंदे बनाते हैं और यही काम फसल बीमा योजना के नाम पर भी हो रहा है।