Rakhi Sawant: पहली बार दरगाह में चादर चढ़ाने पहुंचीं राखी सावंत, कहा- ‘पठान’ 3000 करोड़ रुपये कमा लेगी

राखी सावंत के कुछ वीडियो सामने आए हैं। राखी कह रही हैं कि वह अपनी दो दुआएं लेकर पहली बार दरगाह में चादर चढ़ाने आईं हैं। राखी ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर भी बातें की और कहा कि यह फिल्म सारे रेकॉर्ड तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि फिल्म 3000 करोड़ कमाएगी।

 
Rakhi Sawant video
दरगाह पहुंचीं राखी सावंत
राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी उलझी हुई हैं। एक तरफ शादी जैसी खुशखबरी और दूसरी तरफ कैंसर से अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रही हैं। राखी सावंत के लाइफ में जैसे उथल-पुथल मची हुई है। पहले तो शादी के तुरंत बाद आदिल ने शादी की खबर स्वीकार नहीं की थी और फिर अचानक शर्लिन चोपड़ा के साथ हुए विवाद मामले में पुलिस ने भी अरेस्ट किया था। हालांकि, दिन भर की पूछताछ के बाद राखी वहां से निकल गई थीं। अब राखी सावंत अपनी शादी और मां के लिए दुआ करने के लिए दरगाह पहुंची हैं।

राखी ने कहा- पहली बार मैं दरगाह पर चादर चढ़ाना चाहती हूं

राखी सावंत इस वीडियो में कह रही हैं, ‘मेरी अभी-अभी शादी हुई है आदिल खान दुर्रानी के साथ और पहली बार मैं दरगाह पर चादर चढ़ाना चाहती हूं। मेरी दुआ कुबूल हो, गरीब नवाज दरबार में। मेरी मां की तबीयत अच्छी हो जाए और मेरी शादी फले। ये मैं दुआ करती हूं कि सब लोग मेरी शादी के लिए दुआ करें। बस यही मेरी इंतजा है।’

कहा- गरीब नवाज का उर्स चालू है

उन्होंने कहा, ‘गरीब नवाज का उर्स चालू है और मैं मेरी तरफ से चादर पेश करना चाहती हूं। मेरी दुआ कुबूल हो। मैं चाहती हूं कि मेरी दुआ कुबूल हो।’ उन्होंने ये भी कहा- हे खुदा, इस दुनिया से कैंसर नाम की बीमारी हटा दो।

राखी ने कहा- 3000 करोड़ कमा लेगी पठान

राखी सावंत ने पठान की तारीफ करते हुए कहा, ‘सारे रेकॉर्ड तोड़ेगी। सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में सारे रेकॉर्ड तोड़ेगी। 3000 करोड़ कमा लेगी मैं चाहती हूं, ये RRR का रेक़र्ड तोड़े। शाहरुख खान पूरे देश की जान है।’

सोशल मीडिया पर अक्सर दिखते हैं साथ

बता दें कि आदिल ने राखी से अपनी शादी को शुरुआत में खुलकर स्वीकार नहीं किया था, लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस शादी की बात कही। राखी सावंत अपनी इस शादी को अब खुलकर सेलिब्रेट कर रही हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग भी नजर आ रही है।