Rakhi Sawant: बिश्नोई समाज से राखी सावंत ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोलीं- सलमान नेक इंसान है, प्लीज छोड़ दो

राखी सावंत इन दिनों रोजा रख रह रही हैं। वह रमजान महीने को पूरी तरह से फॉलो कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने पपाराजी से बात की। सलमान खान को लॉरेन बिश्नोई की तरफ से मिल रही धमकियों पर अपनी राय रखी। साथ ही बिश्नोई समाज से माफी मांगी। कहा कि एक्टर का पीछा छोड़ दो।

rakhi
आदिल खान के साथ अपने विवाद को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाली राखी सावंत रमजान महीने में रोजा रख रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने दोस्तों के लिए इफ्तार पार्टी भी रखी। उसका वीडियो भी सामने आया। इसके बाद एक्ट्रेस ने पपाराजी के साथ भी बातचीत की। वहां जहां उन्होंने सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सलमान खान का सपोर्ट करते हुए कहा कि एक दिग्गज हैं और किसी को भी उनके बारे में बुरा नहीं सोचना चाहिए।

मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा- मैं कहती हूं सलमान खान एक नेक इंसान हैं.. गरीबी के दाता है, एक लेजेंड है.. सलमान भाई के लिए दुआ करो, वो लोगो के लिए इतना करते हैं.. मैं चाहती हूं सलमान भाई के दुश्मनों की आंखें फूट जाए। उनकी याददाश्त शक्ति खत्म होजाए.. मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि कोई मेरे सलमान भाई के लिए बुरा न सोचे। इतना ही नहीं, राखी सावंत ने बिश्नोई समाज से माफी मांगी। कान पकड़कर उठक-बैठक भी किए। हाथ जोड़े कि वह सलमान खान भाई की तरफ से बिश्नोई समाज से माफी मांगती हैं। कहती हैं कि एक्टर पर बुरी नजर मत रखो। उनको टारगेट न करो।

View this post on Instagram

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

राखी सावंत ने सलमान का लिया पक्ष

राखी सावंत ने सलमान खान के खिलाफ आए इंटरव्यूज पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, मैं ये कहना चाहती हूं उन लोगो को जो सलमान भाई के अगेंस्ट इंटरव्यू दे रहे हैं कि उन्होंने क्या बिगाडा है तुम्हारा… क्यों मेरे भाई के बीच हाथ धो के पड़े हो.. वो बहुत नेक इंसान है। उनका पीछा प्लीज छोड़ दो। सलमान भाई इतने अमीर हैं लेकिन वो लोगो के लिए सब करते हैं.. उन्होंने मेरी मां के लिए बहुत कुछ किया है।

Salman Khan Death Threats: गैंगस्टर की धमकी के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सिक्योरिटी, पुलिस ने दी ये सलाह

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो के बाद लोगों ने भी कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा- सलाम है आपको राखी जी। मीडिया में आकर बिश्नोई के बारे में खुले आम बोलना। ये हिम्मत का ही काम है। सच कहती हो आप। वहीं, कुछ ने कहा कि उन्होंने जीव हत्या की है। हिरण को मारा है।