Rakhi Sawant Video: एयरपोर्ट पर राखी सावंत को सहरी करना पड़ा महंगा, एक इडली और वड़ा खाने पर लगा 600 का फटका

एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उन्होंने रोजा जबसे रखना शुरू किया है, तब से कई वीडियोज सामने आ चुके हैं। जिसमें वह तमाम तरह की बातें करती दिखाई दी हैं। अब उनका एक वीडियो आया है जिसमें वह एयरपोर्ट पर इडली-वड़ा खा रही हैं। आप भी देखिए।

rakhi sawant
राखी सावंत के चर्चे तो मशहूर हैं। पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक, हर कोई उनके बारे में सबकुछ जानता है। हालांकि कई बार उनका ड्रामा लोग भांप भी जाते हैं। मगर वो अपनी धुन में मस्त रहती हैं। जैसा कि आप ये भी जानते हैं कि राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से निकाह के बाद अपना धर्म भी बदल लिया था और रमजान में रोजा भी रखने लगी थीं। ऐसे में वह कभी इफ्तारी करती दिखती हैं और कभी नमाज पढ़ते हुए। अब वो एयरपोर्ट पर सहरी करी नजर आई हैं। उन्होंने जिस दुकान से फूड आइटम्स लिए हैं, वहां का वीडियो सामने आया है।

राखी सावंत (Rakhi Sawant) कभी कहती हैं कि वह रोजा रख रही हैं। कभी कहती हैं कि उनका रोजा टूट गया है। सच्चाई क्या है ये तो वही जाने लेकिन जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह एयरपोर्ट के एक रेस्टोरेंट में इडली-साम्भर खाती दिखाई दे रही हैं। वह कह रही हैं कि सहरी कर रही हैं। इतना ही नहीं, जिस दुकान से वो खाने के लिए खरीद रही हैं, उसके दुकानदार को भी वो बोल देती हैं कि ये उल्लू बना रहा है।

राखी सावंत की सहरी

विरल भयानी के इंस्टाग्राम से शेयर किए गए वीडियो में राखी सावंत दुकानदार से कहती हैं- एक वड़ा दो और एक इडली दो। मैं सहरी कर रही हूं एयरपोर्ट पर। इसके बाद दुकानदार उनसे पैसे मांगता है। कहता है कि 600 रुपये हो गए। फिर राखी कहती हैं- तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है? बताओ एक प्लेट में एक इडली और एक वड़ा का 600 रुपये मांग रहा है। ये उल्लू बना रहा है। हालांकि दुकानदार इस दौरान बताता है कि उन्होंने वहां से जो-जो खरीदा है, उन सबका वो दाम बता रहा है।

राखी सावंत ने पढ़ी दुआ

इसके बाद राखी सावंत सहरी करती हैं। लेकिन उसके पहले वो मोबाइल निकालकर कुछ पढ़ने जाती हैं। कहती हैं अगर कुछ गलत हो जाए तो माफ कर देना। लेकिन वहां मौजूद वो दुकानदार उन्हें पढ़वाता है। उसके बाद वो खाना शुरू करती हैं। इसके बाद फैन्स ने उनकी तारीफ की क्योंकि वह ये सब सीखने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही कुछ ने उनके लिए दुआ भी मांगी कि वह नेक रास्ते पर चलें।