ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं राखी सावंत की मां, मसीहा बन आगे आए मुकेश अंबानी, कर रहे इलाज में मदद

राखी सावंत मीडिया में ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाती हैं और अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. उनके हर बयान को लोग मजाक और मनोरंजन के नजरिए से देखते हैं लेकिन इन दिनों राखी बुरे दौर से गुजर रही हैं. भले ही मीडिया में उनकी शादी के चर्चे ज्यादा हों लेकिन इससे अलग वो अपनी मां के इलाज को लेकर काफी परेशान दिख रही हैं.

मुकेश अंबानी कर रहे हैं मदद

मीडिया में आदिल खान दुर्रानी के साथ उनकी गुपचुप शादी की खबरें मीडिया में चल रही हैं लेकिन दूसरी तरफ उनकी मां अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राखी सावंत की मां पहले कैंसर से पीड़ित थीं लेकिन अब उन्हें ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है. इस समय उनकी स्थिति काफीनाजुक है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. राखी ने मीडिया के साथ अपनी मां की बीमारी और उनके इलाज को लेकर बात की है. इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां के इलाज में मुकेश अंबानी उनकी मदद कर रहे हैं.

मुकेश अंबानी को कहा शुक्रिया

हाल ही में राखी सावंत ने पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए अपनी मां की बीमारी का दर्द बयां किया. राखी सावंत को वीडियो में ये कहते सुना जा सकता है कि, ‘मम्मी पहचान नहीं पा रही हैं. मम्मी खा भी नहीं पा रही हैं. मम्मी की आधी बॉडी पैरालाइज हो गई है.’ इसके साथ ही राखी ने ये भी बताया कि कैसे मुकेश अंबानी उनकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मैं अंबानी जी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. अंबानी जी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं. और नामदेव जोशी, वो भी हेल्प कर रहे हैं. हॉस्पिटल में जो ज्यादा प्राइज है ना उसको कम करके.’

इसके बाद राखी ने बताया कि इस मदद के बाद उनकी मम्मी को दो महीने के लिए क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. राखी के इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई उनकी मां के ठीक होने की दुआ कर रहा है.

सलमान खान ने कुछ इस तरह की मदद

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल खान संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. राखी ने वेडिंग फोटोज-वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने और आदिल ने 7 महीने पहले ही निकाह कर लिया था. उन्होंने ये कहा था कि पहले आदिल शादी को एक्सेप्ट नहीं कर रहा लेकिन बाद में वो मान गया.

राखी सावंत ने इस संबंध में बताया कि उनकी शादी को बचाने में सलमान खान ने उनकी मदद की है. राखी ने दावा किया कि आदिल के मना करने के बाद जब उनका रोते हुए वीडियो वायरल हुआ तब सलमान ने आदिल को फोन करके बात सुलझाने और सब ठीक करने को कहा था. जिसके बाद आदिल ने भी शादी को मना और निकाह का ऐलान किया था.