‘डॉक्टर जी’ और ‘छतरीवाली’ को लेकर असहज थे रकुल प्रीत सिंह के माता-पिता? एक्ट्रेस ने दिया शानदार जवाब

 सेंसिटिव मुद्दे पर बनी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ और 'छतरीवाली'  दिखने वाली हैं  रकुल प्रीत सिंह (फोटो साभार इंस्टाग्राम @_rakul.preet.singh)

सेंसिटिव मुद्दे पर बनी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ और ‘छतरीवाली’ दिखने वाली हैं रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Singh Birthday) ने खुलासा किया है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G), ‘छतरीवाली’ (Chhatriwali), और ‘थैंक गॉड’ (Thank God) को लेकर उनके माता-पिता क्या सोचते हैं. खास कर ‘छतरीवाली’ और ‘डॉक्टर जी’ को लेकर जो सेंसिटिव मुद्दे बनी फिल्म हैं. आपको बता दें कि ‘छतरीवाली’ में रकुल कंडोम टेस्टर की भूमिका में देखी जाएंगीं. वहीं ‘डॉक्टर जी’ भी एक सेंसिटिव मुद्दे पर बनी फिल्म है. इन दिनों ही फिल्मों में के लिए जहां रकुल काफी एक्साइटेड हैं वहीं उन्होंने बताया कि सेंसिटिव मुद्दे पर बनी फिल्मों पर काम करने पर उनके मॉम और डैड उनके बारे में क्या राय रखते हैं.

पिंकविला से बातचीत करते हुए जब रकुल कि सेंसिटिव मुद्दे पर बनी उनकी आने वाली फिल्म ‘छतरीवाली’ और ‘डॉक्टर जी’ पर उनके मॉम-डैड ने किसी तरह की झिझक व्यक्त की. इस पर रकुल ने कहा कि उनके मॉम-डैड को इस फिल्म के कोई एतराज नहीं था ना उन्हें कोई झिझक महसूस किया.

सेंसिटिव मुद्दे पर बनी फिल्म को लेकर अहसज थे माता-पिता?
रिपोर्ट के अनुसार, रकुल ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं भी नहीं. मेरे मॉम-डैड बहुत कोपॉरेटिव हैं उन लोगों ने कभी भी मेरी किसी भी फिल्म के लिए झिकक नहीं महसूस किया. भले ही हम ‘डॉक्टर जी’ के बारे में बात करें. तो यह क्या है? यह एक डॉक्टर के बारे में है जो गायनेकोलॉजिस्ट एक पुरुष है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास वह वर्जना है लेकिन आंकड़ों के अनुसार देश में कुछ गायनेकोलॉजिस्ट पुरुष हैं. हम अपने हार्ट, मस्तिष्क या अन्य शरीर के अंगों की तुलना में प्रजनन अंग को अलग तरह से क्यों देखें. जबकि आप जानते हैं कि आपका इलाज करना डॉक्टर का काम है. अब यह कैसे मायने रखता है कि डॉक्टर पुरुष है या महिला और यही वह बातचीत है जो हम करने की कोशिश कर रहे हैं. ”

फैमिली ड्रामा हैं सेंसिटिव मुद्दे पर बनीं फिल्में
रकुल ने आगे खुलासा करते हुए कहा,’ मेरे मॉम-डैड की अच्छी सोच रही है इस पर. मैं अब अपने माता-पिता के साथ कुछ भी देख सकती हूं. चाहे वह कंडोम फैक्ट्री में काम करती छतरीवाली लड़की हो या फिर कुछ नए विषय हो. फिल्में गैर-पारिवारिक फिल्में नहीं हैं. ये सभी फैमिली ड्रामा हैं. वे सभी फिल्में हैं जिन्हें आप सबके साथ देख सकते हैं. इन फिल्मों में कुछ भी स्लीज़ी नहीं है. एक भी सीन या एक भी डायलॉग ऐसा नहीं है जो आपको रुला दे या आपको असहज फील कराए. इसलिए बड़े दर्शकों के लिए फिल्म बनाने की खूबसूरती यही है.”

लंदन में अदाकारा
बता दें कि रकुल इन दिनों अर्जुन कपूर और भूमि पेंडनकर के संग लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. एक तरफ जहां वह फिल्मों की शूटिंग में लगातार बिजी हैं. तो, वहीं दूसरी तरफ उनकी बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं. फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34), ‘अटैक-1’ (Attack Part ) और ‘कठपुतली'(Cuttputtli) के बाद अब रकुल ‘डॉक्टर जी’ में दिखने वाली हैं. इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) संग दिखने वाली हैं. फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है. हालांकि 14 अक्टूबर को यग फिल्म दर्शकों को सामने आ जाएंगी