फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा हाल ही में भयंकर ट्रोलिंग का शिकार हुए थे, जब उन्होंने आशु रोड्डी के पैर चाटे थे। अब उन्होंने इसपर रिस्पॉन्स दिया है और बताया है कि वो इसके बाद कैसा महसूस कर रहे हैं। राम गोपाल ने कुत्ते से अपनी तुलना की है।
राम गोपाल वर्मा फिर निशाने पर
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक साथ दो तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ‘#AshuReddy के पैरों में बैठकर मैंने जो खतरनाक फिलिंग महसूस की, वह मैंने @_apsara_rani के DOG से सीखी जिसका इंस्टा मैंने यहां लगाया है।’ निर्देशक ने कुत्ते के साथ अप्सरा रानी की एक तस्वीर भी शेयर की और कैप्शन दिया, ‘सबसे बड़ा खतरनाक मैं हूं! खबरदार जो मेरी @_अप्सरा_रानी को हाथ लगाया…जहां काटूंगा तुम लोग जानते भी नहीं।’
वहां काटूंगा जहां सोचा भी नहीं….
इस वायरल ट्वीट को लेकर आरजीवी को जमकर ट्रोल किया गया। कई नेटिज़ेंस ने फिल्म निर्माता को ‘घटिया’ बताते हुए उनकी आलोचना की। उनकी फिल्म ‘डेंजरस’ की बात करें, तो इस फिल्म में अप्सरा रानी और नैना गांगुली ने लेस्बियन का किरदार निभाया था।
‘डेंजरस’ में रानी का कुत्ता
‘डेंजरस’ फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से लेस्बियन कपल खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीने के लिए समाज से लड़ता है। यह फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज़ हुई थी। ‘डेंजरस’ अप्सरा और नैना दोनों के साथ आरजीवी की दूसरी फिल्म है क्योंकि वे पहले फिल्म डी कंपनी में निर्देशक के साथ काम कर चुके हैं।