7 अक्तूबर
बरोटीवाला (सोलन) दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने अपने जन सम्पर्क अभियान “आपका बेटा आपके द्वार” के तहत आज ग्राम पंचायत बुघार कनैता के करीब आधा दर्जन गांवों जिनमे रामपुर, धाडू, आड़, रछियाना, भुमान, काटल, खरयाड का दौरा किया। इन गांवों के लोगों ने बताया कि इन्हें पिछले काफी समय से पीने के पानी सी समस्सया है, जिसका मौजूदा विधायक ने कोई हल नही किया। बार बार शिकायत करने के बावजूद भी विधायक के सर पर जूं तक नही रेंगी। वहीं चौधरी राम कुमार जी ने बताया कि जब वह विधायक थे तो दूंन के पहाडी क्षेत्र के लिए 22 करोड़ लागत की चंडी पेयजल योजना लेकर आये थे। लेकिन विधायक और सरकार की नालायकी के कारण इन गांवो को आज तक पीने का पानी नही मिल सका।राम कुमार जी ने लोगों को विश्वास दिलवाया की मेरे विधायक और प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार बनते ही इन सम्सस्याओं का हल पहल के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने ने साथ ही साथ यह घोषणा भी की कि चुनाव जीतने के बाद वह पिने के पानी के साथ साथ सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी दूंन पहाड़ की जनता को उपलब्ध करवाएंगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रधान हेम चंद, दलीप सिंह, पूर्व उप प्रधान किशोरी लाल, पवन दीप सिंह, भीमानन्द, सोहन लाल, कमलेश, सुरेश, देवेंद्र, भूपेंद्र, इंदरपाल, दया नंद आदि उपस्तिथ थे