श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर कुछ खूबसूरत तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें प्रवेश द्वार भी शामिल है। तस्वीरों में मंदिर की भव्यता साफ दिखाई दे रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
-
1/8
गर्भगृह से मुख्य द्वार का देखिए नजारा
राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 तक पूरा करने की योजना बनाई गई है।
-
2/8
बीम की नक्काशी का काम पूरा
बीम की तराशी रामसेवक पुरम और रामघाट स्थित कार्यशाला में हो रही है।
-
3/8
आकार लेती दिख रही दीवारें
राम मंदिर के गर्भगृह के एक हिस्से में दीवारें आकार लेती दिख रही हैं।
-
4/8
राम जन्मभूमि मंदिर का यह प्रवेश द्वार
प्रवेश द्वार मंदिर के भव्यता को प्रदान कर रहा
-
5/8
गर्भ गृह समेत भूतल में 167 खंभे तैयार
मंदिर के गर्भ गृह समेत भूतल में 167 खंभे बनकर तैयार हैं। जिन पर बीम रखने का कार्य पूरा हो चुका है अब छत की ढलाई का कार्य चल रहा है
-
6/8
दोनों तरफ लगेगी सीढियां और लिफ्ट
इसके उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ सीढियां और लिफ्ट भी लगाई जाएगी।
-
7/8
दरवाजों के लिए महाराष्ट्र की लकड़ी
मंदिर के गर्भगृह, मुख्य द्वार और सभी दरवाजों के लिए महाराष्ट्र के चांदपुर के जंगलों की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा।
-
8/8
3 राज्यों की 12 शिलाएं
कार्यशाला में नेपाल, ओडिशा, राजस्थान और कर्नाटक से आई 12 शिलाए रखी हैं जिसे रामलला की मूर्ति निर्माण के लिए परीक्षण लिया जा रहा है।