हिमाचल चुनाव में रामरहीम की एंट्री, ब्लात्कारी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे मंत्री विक्रम सिंह

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब भाजपा के प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से प्रचार में डटे हुए हैं. उधर, हिमाचल चुनाव में विवादित और रेपिस्ट राम रहीम की भी एंट्री हुई है. मौजूदा भाजपा सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने रामरहीम का आशीर्वाद लिया है. बिक्रम सिंह ठाकुर ने उनके दरबार में हाजिरी भरी है. बता दें कि साध्वियों से रेप मामले में जेल में सजायाफ्ता राम रहीम मौजूदा समय में पैरोल पर है और यूपी के बागपत में आराम फरामा रहा है.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और जसवां परागपुर के विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर यहां से फिर से चुनावी मैदान में हैं. उनका रामरहीम के दरबार में हाजिरी लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है. अब कांग्रेस ने पूरे मुद्दे पर भाजपा को घेरा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा चुनावी लाभ लेने के लिये राम रहीम का हमेशा इस्तेमाल करती है.

ऑनलाइन सत्संग में पहुंचे बिक्रम सिंह

ऑनलाइन संतसंग में पहुंचे बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं स्थानीय विधायक और मंत्री हूं. आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं. आप पंजाब और हरियाणा में जिस तरह से आप पुण्य के कार्य हो रहे हैं, उससे कोई बड़ी बात नहीं हो सकती. हिमाचल की जनता को आपके दर्शन हों और आपके विचार इनको सनने को मिलते रहे. इस पर राम रहीम ने जबाव दिया कि मैं हिमाचल के कोने कोने में गया हूँ. अभी तक 135 सत्संग हुए हैं. कुंजावल जगह थी, वहां पर कोई जाया नहीं करता था, मैं वहां भी गया. हिमाचल प्रदेश के लोग बड़े प्यारे हैं.

कहां आयोजित हुआ सत्संग

दरअसल, प्रागपुर की नक्की खड्ड में दीवाली से पहले राम रहीम के अनुयायियों ने सत्संग कार्यक्रम रखा था. उसमें कैबिनेट मंत्री व बीजेपी के प्रत्याशी बिक्रम सिंह ठाकुर भी पहुंचे थे. यहां वर्चुअली माध्यम से सत्संग चला हुआ था. बिक्रम सिंह ठाकुर ने न सिर्फ सत्संग में हाजिरी लगाई बल्कि राम रहीम से वर्चुअल बात भी की.

क्यों बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे मंत्री

दरअसल, रामरहीम का हरियाणा-पंजाब के अलावा, हिमाचल के कुछ इलाकों में खासा प्रभाव है. रामरहीम का हिमाचल के पालमपुर में भी आश्रम है. यहां पर रामरहीम की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाता है. जसवां परागपुर पालमपुर से सटा हुआ इलाका है और यहां पर काफी संख्या में बाबा के अनुयायी है. इसलिए विक्रम सिंह ने रामरहीम के दरबार में हाजिरी भरी है.

क्या कहती है कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता सुशान्त कपरेट ने कहा कि पंजाब में चुनाव हुए थे, उस समय भी भाजपा सरकार ने बाबा राम रहीम को पैरोल दी और बाहर निकाला. अब हिमाचल में आम चुनाव और हरियाणा में उप चुनाव हैं तो फिर से बाबा राम रहीम को पैरोल पर बाहर निकाल दिया है. उनके सत्संग दरबार मे हिमाचल के मंत्री बिक्रम ठाकुर आशीर्वाद लेने पहुंच गये और वहां जा कर खुद का परिचय देते नज़र आये. इससे साफ ज़ाहिर है कि बाबा के बाहर आने और उनके नुमाइंदों द्वारा आशीर्वाद लेने पहुंच जाने के पीछे भाजपा की मनसा क्या है. राम रहीम पर योन शोषण सहित कई संगीन आरोप हैं और ऐसे व्यक्ति के पास जाना भाजपा की घटिया राजनीति को दर्शाता है. भाजपा शुरू से ही ध्रुवीकरण की राजनीति करती आई है.