Ram Setu Twitter Review: ‘राम सेतु’ देख ट्विटर पर जनता ने कर दिया हिसाब, उधर थ‍िएटर में ‘जय श्री राम’ के नारे

अभ‍िषेक शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘राम सेतु’ मंगलवार, 25 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अक्षय कुमार की इस फिल्‍म को लेकर मिक्‍स्‍ड रेस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। ट्विटर पर फिल्‍म देखकर लौटे दर्शकों में से अध‍िक ने इसे अच्‍छा बताया है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि फिल्‍म इंटरवल के बाद ज्‍यादा अच्‍छी है।
ram setu twitter review
राम सेतु मूवी ट्विटर रिव्‍यू
अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरुचा की एक्‍शन-एडवेंचर फिल्‍म ‘राम सेतु’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्‍म को दर्शकों से मिलीजुली प्र‍तिक्रिया मिल रही है। एक तरफ जहां कुछ यूजर्स इसे अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्‍म बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इंटरवल से पहले यह फिल्‍म किसी डॉक्‍यूमेंट्री की तरह लग रही है। फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो देखकर निकले दर्शकों का कहना है कि फिल्‍म के वीएफक्‍स बहुत अच्‍छे नहीं हैं, लेकिन अंडरवाटर सीन यानी पानी के अंदर शूट किए गए सीन बढ़‍िया बने हैं। अध‍िकतर दर्शक यह भी कह रहे हैं कि इंटरवल के बाद फिल्‍म ज्‍यादा मजेदार हो जाती है।

अभ‍िषेक शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग से बहुत फायदा नहीं हुआ है। इसका एक बड़ा कारण यह हो सकता है कि दिवाली की अगली सुबह त्‍योहार की थकान के कारण दर्शक सिनेमाघर नहीं जाना चाहते हों। दूसरी बात यह भी है कि मंगलवार को सूर्य ग्रहण है और ऐसे में मान्‍यताओं के हिसाब से लोग घर से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं।

बहरहाल, अक्षय कुमार की लगातार तीन फिल्‍में फ्लॉप हो चुकी हैं। ऐसे में ‘राम सेतु’ को अगर सुपरहिट होना है तो वर्ड ऑफ माउथ सबसे अहम है। अच्‍छी बात यह है कि जिस तरह से अध‍िकतर दर्शक सिनेमाघर से निकलने के बाद फिल्‍म की तारीफ कर रहे हैं। यह ‘राम सेतु’ के लिए बढ़‍िया कमाल कर सकती है।

‘राम सेतु’ बॉक्‍स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की ‘थैंक गॉड’ के साथ रिलीज हुई है। दोनों फिल्‍मों के क्‍लेश से जहां नुकसान है, वहीं दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ जैसे त्‍योहार के कारण बॉक्‍स ऑफिस पर फायदा भी हो सकता है।