Ram Setu Vs Thank God Day 3: कहीं डूब न जाए ‘राम सेतु’! तीसरे दिन बॉक्‍स ऑफिस पर ‘थैंक गॉड’ का भी हाल बुरा

बॉक्‍स ऑफिस पर तीसरे दिन ‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ की कमाई बुरी तरह गिरी है। ओपनिंग डे के मुकाबले दोनों फिल्‍मों की कमाई में 45 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ ने तीन दिनों में 34.20 करोड़, तो अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ ने 17.60 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Ram Setu vs Thank God Box Office Collection Day 3
बॉक्‍स ऑफिस पर तीसरे दिन 45 परसेंट गिरी ‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ की कमाई

अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ को बॉक्‍स ऑफिस पर तीसरे दिन तगड़ा झटका लगा है। ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्‍म ने गुरुवार को महज 8.20 करोड़ का कलेक्‍शन किया है। यही नहीं, दिवाली के मौके पर रिलीज अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की ‘थैंक गॉड’ का हाल भी ऐसा ही है। ओपनिंग डे पर ‘थैंक गॉड’ ने 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था, जबकि तीसरे दिन इस फिल्‍म ने महज 4.10 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। पहले दिन के मुकाबले कमोबेश दोनों ही फिल्‍मों की कमाई में तीसरे दिन 45 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस बार की दिवाली बॉक्‍स ऑफिस पर फीकी साबित हुई है। लेकिन जिस तरह से दोनों फिल्‍मों खासकर कमाई गिरी है, ऐसा लगने लगा है कि बॉलीवुड का यह ‘राम सेतु’ कहीं बनने से पहले ही न डूब जाए।

अभ‍िषेक शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी Ram Setu ने पहले दिन उम्‍मीदें जगाई थीं। Akshay Kumar इस फिल्‍म में एक नास्‍त‍िक आर्कियोलॉजिस्‍ट की भूमिका में है, जो राम-सेतु का सच तलाश रहा है। सिनेमाघरों से पहले दिन जिस तरह दर्शकों के डांस वीडियोज और जय श्री राम के नारे लगाने वाले वीडियोज सामने आए, ऐसा लगा था कि इस फिल्‍म की कमाई धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगी। लेकिन दुखद है कि अब ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। इंद्र कुमार के डायरेक्‍शन में बनी Thank God ने पहले ही दिन औसत कारोबार किया था, ऐसे में इस कॉमेडी फिल्‍म ने उम्‍मीदें बहुत ज्‍यादा नहीं थीं। अब दोनों ही फिल्‍मों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत अहम है। ऐसा इसलिए कि दिवाली, चित्रगुप्‍त पूजा और भाई दूज की छुट्ट‍ियां खत्‍म हो गई हैं। लिहाजा, अगर शुक्रवार को चौथे दिन दोनों फिल्‍मों की कमाई नहीं सुधरती है तो Box Office पर इनकी लाइफटाइम कमाई पर बहुत बुरा असर पड़ने वाला है।

‘राम सेतु’ ने तीन दिनों में कमाए 34.20 करोड़ रुपये
बिहार और यूपी में हालांकि छठ के महापर्व का माहौल है, लेकिन इसमें लोगों की खुद की व्‍यस्‍तता बढ़ जाती है। मतलब ये कि इससे फिल्‍मों की कमाई पर कोई अच्‍छा प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। ‘राम सेतु’ की कमाई में हालांकि, गुजरात-सौराष्‍ट्र और यूपी में बढ़ोतरी हुई है। जबकि मुंबई, दिल्‍ली और कोलकाता के मल्टीप्‍लेक्‍सेज में कमाई 40 परसेंट तक गिरी है। तीन दिनों में अब ‘राम सेतु’ ने कुल 34.20 करोड़ रुपये हो गई है। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि आम तौर पर फिल्‍में शुक्रवार को रिलीज होती हैं। यानी अभी रविवार तक वीकेंड का माहौल है, लेकिन यह बात भी समझना होगा कि दिवाली की छुट्टी में फिल्‍म यह फील पहले ही ले चुकी है। अब यदि शुक्रवार को कमाई में बढ़ोतरी नहीं हुई, तो 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘राम सेतु’ की लाइफटाइम कमाई 100 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगी।

Ram Setu Box Office Collection

पहला दिन मंगलवार 15.00 करोड़ रुपये
दूसरा दिन बुधवार 11.00 करोड़ रुपये
तीसरा दिन गुरुवार 8.20 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 34.20 करोड़ रुपये

‘थैंक गॉड’ बजट भी निकाल ले तो बेहतर
दूसरी ओर, इंद्र कुमार के डायरेक्‍शन में बनी ‘थैंक गॉड’ का हाल और भी बुरा है। फिल्‍म को न तो तगड़ी ओपनिंग मिली है और न ही आगे इसकी कमाई में बहुत ज्‍यादा इजाफा होता हुआ दिख रहा है। इस फिल्‍म ने तीन दिनों में गुरुवार तक 17.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, कॉमेडी जॉनर होने के कारण शनिवार और रविवार को इस फिल्‍म की कमाई में हल्‍का सुधार होने की उम्‍मीद है। फिल्‍म का बजट 70 करोड़ रुपये के करीब है। ऐसे में यह फिल्‍म अगर लाइफटाइम में अपना बजट भी निकाल ले तो गनीमत होगी।

Thank God Box Office Collection

पहला दिन

मंगलवार

7.50 करोड़ रुपये

दूसरा दिन

बुधवार

6.00 करोड़ रुपये

तीसरा दिन

गुरुवार

4.10 करोड़ रुपये

कुल कमाई

17.60 करोड़ रुपये