Rare Himalayan Griffon Vulture : कानपुर में एक दुर्लभ हिमालयन गिद्ध पकड़ा गया। हालांकि, बाद में उसे वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया। लेकिन इससे पहले जैसे ही लोगों ने गिद्ध को पकड़ा, तो वहां भीड़ लग गई और लोग गिद्ध के पंख फैलाकर तस्वीरें खिंचवाने लगे। बीमार गिद्ध के साथ ऐसा बर्ताव देखकर ट्विटर की पब्लिक को गुस्सा आ गया, और उन्होंने लोगों को ही ‘गिद्ध’ बता दिया।
बेचारे गिद्ध को कैसे घेर लिया सबने…
यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है, जिसे ट्विटर पर पोस्ट करते हुए @MohtaPraveenn नाम के यूजर ने बताया- कानपुर के बजरिया में कब्रिस्तान के पास लोगों को एक गिद्ध मिल गया। कुछ बीमार सा। बाद में गिद्ध वन विभाग को सौंप दिया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने गिद्ध को घेरा हुआ है। वे उसके साथ तस्वीर खिंचवाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने गिद्ध के पंखों को पकड़कर फैलाया हुआ है। गिद्ध की गर्दन नीचे है। यह नजारा देखकर जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि कमाल का पक्षी है, वहीं तमाम यूजर्स ने लिखा कि इस गिद्ध को आजाद कर दिया जाए। किस तरह से लोगों ने बेचारे गिद्ध को दबोचा हुआ है।