बॉलीवुड की हिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा का कार एक्सीडेंट हो गया। वो अपने बच्चों को स्कूल से पिक करके लौट रही थीं, तभी चौराहे पर दूसरी कार ने उनकी गाड़ी को बुरी तरह टक्कर मार दी। उनकी बेटी अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
‘जुड़वा’, ‘घरवाली बाहरवाली’ ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। उनका कार एक्सीडेंट हो गया है। गाड़ी में उनके साथ बच्चे और नैनी भी थे। गनीमत ये रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन उनकी बेटी साशा अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट है। उन्होंने फैंस से गुजारिश की है कि वो उनके लिए दुआ मांगे।
हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों में काम कर चुकीं रंभा (Actress Rambha Car Accident) ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर की है, जो हॉस्पिटल में एडमिट है और डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। दूसरी और तीसरी फोटो कार की है, जो हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
एक्ट्रेस ने हादसे की तस्वीर की शेयर
इस पोस्ट पर जाने-माने सिलेब्स और फैंस कॉमेंट कर Rambha और उनकी बेटी के लिए दुआ मांग रहे हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी! बच्चों के साथ मैं और नैनी। हम सभी सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें। आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है। #pray #celebrity #accident’
कभी दिव्या भारती को भी देती थीं टक्कर
रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी था। उन्होंने दो दशक में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 90s के दौरान रंभा बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक थीं। एक समय पर उन्होंने दिव्या भारती को भी कड़ी टक्कर दी थी। वो साल 2000 तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छाई थीं। उनका जन्म 5 जून 1976 को आंध्र प्रदेश में एक तेलुगू फैमिली में हुआ था। जब वो 7वीं क्लास में थीं, तब उन्होंने स्कूल के एनुअल डे कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया था और उन्होंने Ammavaru से जुड़ा एक्ट किया था। इस इवेंट में डायरेक्टर हरिहरन भी थे, जो रंभा के कॉन्टैक्ट में रहे और बाद में उन्हें मलयालम मूवी ‘सरगम’ (1992) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मौका दिया। उनका पहला ऑनस्क्रीन नाम Amrutha था, जिसे बाद में बदलकर रंभा कर दिया। ये नाम उनकी तेलुगू डेब्यू मूवी के किरदार का था।
साल 2004 में रिलीज हुई थी आखिरी हिंदी मूवी
रंभा ने 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने साउथ की कई बड़े सितारों संग काम किया। इसके बाद 1995 में हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया। उनकी पहली हिंदी मूवी ‘जल्लाद’ थी। इसके बाद वो ‘जंग’, ‘कहर’, ‘जुड़वा’, ‘बंधन’ और ‘जानी दुश्मन’ सहित कई मूवीज में दिखाई दीं। उनकी आखिरी हिंदी मूवी ‘दुकान’ थी, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी।
शादी के बाद टोरंटो शिफ्ट हो गई थीं एक्ट्रेस
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रंभा ने कनाडा बेस्ड श्रीलंकन तमिल बिजनसमैन Indrakumar Pathmanathan से 8 अप्रैल 2010 को शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने टोरंटो में घर बसा लिया। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। शादी के बाद रंभा ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि अब उनकी पॉप्युलैरिटी कम हो गई है। उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना कम हो गए थे। एक लंबे गैप के बाद वो कई टीवी शोज में बतौर जज नजर आईं।