रामपुर: युवक की कथित हत्या पर गुस्साए लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन, आरोपी को राजनीतिक शय होने का आरोप

रामपुर:
शिमला जिला के झाकड़ी थाना के समीप एक नामी होटल के बाहर 13 अक्टूबर को बर्थडे मनाने जा रहे एक युवक को बेरहमी से पीट कर हत्या मामले में पुलिस कार्यप्रणाली को प्रश्नांकित करते हुए थाने के बाहर लोगो ने प्रदर्शन किया। लोगो का कहना था कि पुलिस हत्या आरोपियों को बचाने प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक हत्या मामले में 17 लोग शामिल है, लेकिन पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार नहीं किया है।
लोगो का यह भी आरोप था की सहायता व् सुरक्षा के लिए घटना की शिकायत ले कर मारे गए युवक के साथी थाने गए ,लेकिन उन की शिकायत सुनने की बजाए थाने में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज की जाए। उन्होंने आरोप लगाया की हत्यारों के इशारे पर ही शिकायत ले कर गए युवको से मारपीट की और मौके पर बचाव के लिए पहुंचने में देरी की। उन्होंने आरोप लगाया कि होटल संचालक कांग्रेस पदाधिकारी है। इसलिए कांग्रेस के कुछ जनप्रतिनिधि पुलिस पर बचाव के लिए दबाव बना रहे हैं। प्रदर्शनकारियो ने आरोप लगाया जिस तत्परता से पुलिस को कदम उठाना चाहिए था ऐसा नहीं किया। जिस कारण लोग पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने झाकड़ी पहुंचे हैं। हालांकि डीएसपी रामपुर ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिया कि तथ्यों को बारीकी से अध्ययन कर मामले को आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

मारे गए युवक के भाई मोहन ने बताया पुलिस कार्रवाई निष्पक्ष हो और जो आरोपी है उन सभी को हिरासत में लिया जाए। क्योंकि घटना की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हत्या में शामिल सभी लोगों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक हस्तक्षेप किया जा रहा है और कांग्रेस के लोग इसमें हस्तक्षेप कर रहे हैं।

मनजीत ने बताया कि थाने में जो पुलिसकर्मी तैनात था उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की वे मांग कर रहे हैं ,क्योंकि पुलिस की देरी से ही यह हत्या हुई है। जो घटना की शिकायत ले कर युवक थाने पहुंचे थे उनसे ही मारपीट की गई।

प्रदर्शन में पहुंची एक महिला ने बताया कि झाकड़ी पुलिस हमेशा से आरोपियों को बचाने का प्रयास करती है। उनकी 4 साल की बच्ची के साथ भी दुष्कर्म का प्रयास हुआ था, लेकिन पुलिस ने इसे आपसी झगड़े का मामला बनाने का प्रयास किया। उन्हें दर-दर भटकने पर मजबूर किया और दुष्कर्म के प्रयास करने वाले आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश की जाती रही। ऐसे में इस मामले में भी पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती।

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया जांच तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है ,ताकि जांच सटीक व गुणवत्तापूर्ण हो। जल्दबाजी में कोई खामी ना रह जाए। उन का प्रयास हैकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। उन्होंने बताया कि लोग झाकड़ी थाने के बाहर एकत्रित हुए थे और उनकी जो संशय व शिकायतें थी उन्हें गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया।