3 माह बाद बहाल हुई रामपुर-शिमला-दिल्ली वॉल्वो बस सेवा

 बर्फबारी के कारण बंद पड़े रूटों को एचआरटीसी बहाल कर रहा है। रोहडू-शिमला-दिल्ली वॉल्वो बस सेवा को बहाल करने के बाद निगम ने 3 माह से बंद रामपुर-शिमला-दिल्ली रूटों को भी फिर से बाहल कर दिया है। मंगलवार को 3 माह बाद रामपुर से दिल्ली के वॉल्वो बस भेजी। वॉल्वो को बहाल करने के साथ निगम प्रबंधन ने एक और नई सुविधा भी इस रूट पर दी है।

रामपुर व शिमला से ऑनलाइन बुकिंग के साथ अब यात्री इसे नारकंडा व ठियोग से ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। यानी किसी यात्री ने नारकड़ा या फिर ठियोग से इस बस में सफर करना है तो वह ऑनलाइन ही इन दोनों स्टेशनों से बुकिंग करवा सकता है। रामपुर से बस चलने के बाद नारकंडा व ठियोग में भी यह बस रुकेगी और ऑनलाइन बुकिंग सवारियां उठाएगी। इससे पहले रामपुर के बाद शिमला ही बस की स्टॉपिंग थी। लेकिन अब यह इन दो स्टेशनों से भी सवारियां उठाएगी।

रामपुर-शिमला-दिल्ली वॉल्वो बस सेवा करीब 3 माह से बंद थी। बर्फबारी के कारण यह बस सेवा रूट पर नहीं चल पा रही थी। बस सेवा बंद होने से रामपुर से दिल्ली से जाने वाले यात्रियों को शिमला से वॉल्वो सेवा लेनी पड़ रही थी। लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए यह बस सेवा बहाल कर दी गई है।