स्क्रीन टेस्ट से भागे, अभिमन्यु का रोल करना चाहते थे, ‘श्रीकृष्ण’ के रोल के लिए बड़ी मुश्किल से माने थे नितीश भारद्वाज

mahabharat

फ़िल्मों और सीरीयल्स के कुछ किरदार इतने आयकॉनिक हैं कि उनके अलावा उस किरदार में किसी दूसरे एक्टर की कल्पना करना भी नामुमकिन है. नीतीश भारद्वाज भी ऐसे ही एक अभिनेता हैं. बी.आर.चोपड़ा का सीरियल ‘महाभारत’ 80 और 90 दशक के हर बच्चे, नौजवान और वरिष्ठ को याद होगा. ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण की भूमिका में नज़र आए थे अभिनेता नीतीश भारद्वाज.

Krishna Janmashtami: Nitish Bhardwaj Got The Role Of Lord Krishna Despite His Refusal In MahabharatTwitter

लेकिन, नीतीश भारद्वाज ने श्री कृष्ण के रोल के लिए मना कर दिया था

Nitish BhardwajWiki Bio

Pinkvilla की रिपोर्ट की मानें, तो नीतीश भारद्वाज को पहले विदुर की भूमिका निभाने के लिए कहा गया था. हालांकि बाद में ये रोल किसी और को चला गया. Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश को शूटिंग के लिए सेठ स्टुडियोज़ बुलाया गया. जब वो मेकअप रूम में थे तब वीरेंद्र राज़दान कॉस्ट्यूम में आए और कहा कि वो विदुर का रोल कर रहे हैं.

इस घटना के बाद नीतीश भारद्वाज रवि चोपड़ा के पास पहुंचे. रवि ने नीतीश से कहा कि वो 23-24 साल के हैं, विदुर कुछ एपिसोड के बाद बूढ़े हो जाएंगे, वो विदुर का रोल नहीं कर सकते.  

महाभारत में रोल न मिलने के बाद बेरोज़गार हो गए थे नीतीश भारद्वाज

nitish bhardwajThe Times of India

विदुर के बाद नीतीश को नकुल और सहदेव का रोल ऑफ़र किया गया, जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया. वो अभिमन्यु की भूमिका निभाना चाहते थे. दिन बीतते गए और उधर शूटिंग चल रही थी लेकिन अभी तक नीतीश भारद्वाज को उनका आयकॉनिक रोल नहीं मिला था.

श्री कृष्ण का किरदार नहीं करना चाहते थे नीतीश

Nitish BhardwajWikipedia

नीतीश ने महाभारत के कई रोल्स रिजेक्ट कर दिए थे लेकिन निर्माता नहीं मान रहे थे. अब उन्हें श्री कृष्ण का रोल ऑफ़र किया गया. नीतीश ने बताया कि वो स्क्रीन टेस्ट से कई दिनों तक भागते रहे.

“मैं कोल्हापुर में अपनी दूसरी मराठी फ़ीचर फ़िल्म की शूटिंग कर रहा था. उस समय हम आउटडोर शूट्स के लिए जाते थे और हमें लैंडलाइन के ज़रिए संदेश भेजे जाते थे जो होटल वापस आकर मिलते थे. मुझसे अपनी मां को कॉल करने के लिए कहा गया, मां ने बताया कि गूफ़ी पेंटल ने फ़ोन करके श्री कृष्ण का स्क्रीन टेस्ट देने के लिए बुलाया है. मैंने मां से उन्हें मना करने को कहा क्योंकि मुझे लगा कि मैं वो रोल नहीं कर पाऊंगा. मां ने ऐसा नहीं किया.”

नीतीश कुमार बी.आर.चोपड़ा से दूर भाग रहे थे. नीतीश एक डबिंग सेशन के लिए PR TV गए थे और वहां उनकी बी.आर.चोपड़ा से मुलाकात हो गई. बी.आर.चोपड़ा ने उनसे सीधे पूछा कि वो आख़िर स्क्रीन टेस्ट से क्यों भाग रहे हैं. इस पर नीतीश ने कहा कि किसी अनुभवी एक्टर को महानायक (कृष्ण) की भूमिका निभानी चाहिए. लेकिन, बी.आर.चोपड़ा ने स्क्रीन टेस्ट के लिए राज़ी कर लिया.