‘The Journey of India’ को होस्ट करेंगे राणा दग्गुबाती, यहां आएगी डॉक्युमेंट्री
तेलुगू स्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ ‘The Journey of India’ के दूसरे एपिसोड की मेजबानी करेंगे. अभिनेता ने अपने फैंस से शेयर किया कि स्थिरता (sustainability) के संबंध में भारत की प्रगति सराहनीय है और ये सभी स्तरों पर व्यक्तियों के सामूहिक प्रयासों के कारण है. एपिसोड के दौरान राणा वन्यजीव संरक्षणवादी लतिका नाथ (pioneer wildlife conservationist Latika Nath) के साथ दिखाई देंगे. ये दोनों देश के व्यक्तियों और समुदायों के धैर्य, दृढ़ संकल्प और कभी न हारने वाली भावना को उजागर करेंगे, क्योंकि इन चीजों के जरिए सभी बाधाओं को पार किया जा सकता है और ये प्रकृति के साथ सही संतुलन बहाल करने का भी एक प्रयास है.
राणा के बाद The Journey of India के नरेटर हैं अमिताभ
आपको बता दें कि सीरीज के दूसरे एपिसोड को संबोधित करते हुए राणा दग्गुबाती ने कहा, ‘The Journey of India’ भारत की सामूहिक कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के समृद्ध फल को प्रदर्शित करता है. एक राष्ट्र के रूप में स्थिरता और अधिक जागरूक बनने की दिशा में हमारी प्रगति सराहनीय है.’ आगे वे कहते हैं कि प्राचीन प्रजातियों से लेकर उत्कृष्ट वनस्पतियों और जीवों तक, भारत की प्राकृतिक संपदा इसकी सांस्कृतिक जड़ों में गहराई से समाई हुई है. ‘द जर्नी ऑफ इंडिया’ के आगे के एपिसोड में, सीरीज के नरेटर अमिताभ बच्चन होंगे.
वार्नर ब्रदर्स की तारीफ
राणा दग्गुबाती ने आगे बताया, ‘वार्नर ब्रदर्स (Warner Bros) डिस्कवरी (Discovery) का योगदान संरक्षण पहल (conservation initiatives) को सबसे आगे लाने और हरित एजेंडे (green agenda) को प्रज्वलित करने और हमारी भूमि की पारिस्थितिकी को संरक्षित करने के महत्व पर दर्शकों को शिक्षित करने के लिए सही दिशा में एक कदम है. एक ऐसे शो का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है.’ बता दें कि ‘द जर्नी ऑफ इंडिया’ का दूसरा एपिसोड 17 अक्टूबर से भारत में डिस्कवरी+ और डिस्कवरी के चैनलों के नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो राणा आखिरी बार विराट पर्वम में दिखे थे.