रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) अपनी आने वाली फ़िल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही इसे सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने की मांग हो रही है. अब ख़बर सामने आई है कि फ़िल्म की सफ़लता के लिए रणबीर-आलिया महाकालेश्वर (Mahakaleshwar, Ujjain) पहुंचे लेकिन मंदिर नहीं जा पाए.
मंदिर के बाहर बजरंग दल का विरोध
2012 में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्हें बीफ़ बेहद पसंद है. रणबीर कपूर के इस इंटरव्यू की क्लिप दोबारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बजरंग दल और अन्य संगठनों के प्रदर्शकों ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का विरोध किया. मंदिर के बाहर नारेबाज़ी की गई.
पुलिस और विरोध प्रदर्शकों के बीच हाथा-पाई भी हुई
प्रदर्शकों ने रणबीर – आलिया को मंदिर में प्रवेश न देने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि गौ माता का अपमान करने वाले को मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. किसी दूसरे शख़्स को मंदिर में प्रवेश करने से न रोकने की भी बात कही गई.
रणबीर-आलिया खुद मंदिर नहीं गए?
एक तरफ़ खबरें चल रही थी कि रणबीर-आलिया को मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया गया. वहीं दूसरी तरफ़ कहा जा रहा था कि रणबीर-आलिया खुद मंदिर नहीं गए.
इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी एक बयान आया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दर्शन के लिए कोई रोक नहीं थी. उनके साथ के सभी लोग दर्शन करने गए. मिश्रा ने आगे कहा कि वहां सभी व्यवस्था थी और रणबीर-आलिया से भी आग्रह किया गया था कि वो मंदिर जाएं. प्रशासन ने आग्रह किया था लेकिन वो मंदिर नहीं गए. मिश्रा ने ये भी कहा कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए.
ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी महाकाल दर्शन के लिए गए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की.
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, प्रतीक बब्बर, दीपक तिजोरी, मौनी रॉय समेत अन्य कलाकार नज़र आएंगे. 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र रिलीज़ होगी. बताया जा रहा है कि ये फ़िल्म 410 करोड़ रुपये में बनाई गई है.