Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने छूए राजामौली और नागार्जुन के पैर, बायकॉट ब्रह्मास्त्र के शोर में अब हो रही तारीफ!

रणबीर कपूर इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। ट्विटर की जनता उन्हें खरी-खरी सुना रही है, लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस उनकी भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं।

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वो हाल ही में चेन्नई पहुंचे, जहां उनके साथ को-स्टार नागार्जुन और फिल्ममेकर एसएस राजामौली नजर आए। राजामौली इस मूवी को साउथ इंडियन लैंग्वेज में प्रेजेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इवेंट से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में रणबीर आशीर्वाद लेने के लिए राजामौली और नागार्जुन के पैर छूते नजर आ रहे हैं। फैंस को रणबीर का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। लोग उनपर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं।

एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म का बायकॉट हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रेग्नेंट वाइफ आलिया भट्ट के बढ़ते वजन को लेकर कॉमेंट करने पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Video) पर निशाना भी साधा जा रहा है। इस बीच रणबीर का बड़ों को सम्मान देने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा कि वाकई में रणबीर बहुत विनम्र इंसान है। एक कई फैंस पंजाबी होते हुए भी साउथ इंडियन कल्चर को समझने के लिए रणबीर की तारीफ कर रहे हैं।

चेन्नई में हुआ शानदार वेलकम

हाल ही में चेन्नई में हुए इवेंट में नागार्जुन, एसएस राजामौली और रणबीर कपूर का ग्रैंड वेलकम हुआ। इसके बाद तीनों को साउथ इंडियन खाने का स्वाद चखते हुए भी देखा गया। इस फिल्म में रणबीर लीड रोल में हैं। उन्होंने शिवा का किरदार निभाया है। एसएस राजामौली इस मूवी को तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में प्रेजेंट कर रहे हैं।

9 सितंबर को रिलीज हो रही है ब्रह्मास्त्र

‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म 9 सितंबर 2022 को थियेटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म से नागार्जुन सालों बाद हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। इसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय सहित कई स्टार्स हैं।

फिल्म का बायकॉट शुरू

सोशल मीडिया पर #boycottbrahmastra पिछले कई दिनों से ट्रेंड हो रहा है। लोग फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। इसकी कई वजहें हैं। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब लोगों ने नोटिस किया था कि एक सीन में रणबीर जूते पहनकर मंदिर में घुस रहे हैं। तभी से ही इसका विरोध शुरू हो गया था। इसके अलावा आलिया ने हाल ही में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते, वो उनकी फिल्में न देखें। इन सब कारणों से ही यूजर्स में फिल्म को लेकर नाराजगी है।