नूरपुर में समाजसेवी रणबीर सिंह निक्का ने भाजपा समर्थकों के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के समर्थकों को भी सेंध लगाना शुरू कर दी है इसी मद्देनजर आज कांग्रेस सेवादल नूरपुर की अध्यक्ष रक्षा शर्मा ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर रणबीर सिंह निक्का का दामन थाम लिया है रक्षा शर्मा पिछले काफी समय से कांग्रेस के जुड़ी हुई थी अब रणबीर सिंह निक्का के समर्थन में काम करेंगी।
मिलख पंचायत बीडीसी रीता पठानिया ने कहा कि आज हमारी बहन रक्षा शर्मा जो काग्रेस सेवादल की अध्यक्ष थी हमारे बीच आई है हमे बहुत जब एक समाजिक कार्यकर्ता समाज के लिए काम करना चाहता है हम सब भाई निक्का के साथ मिलकर समाजिक कार्य व समाजिक कुरीतियो को दूर करेगे और निक्का को जीत दिलवा कर विधानसभा शिमला भेजेंगे तथा आखिर दमतक साथ देगे।
रक्षा शर्मा ने कहा कि मै यहा सारी बहनो, व निक्का भाई का धन्यवाद करती हू जिन्होने आज मुझे इतना मान सम्मान दिया कोई भी कार्य हो वो मन से होता है मेरा मन शायद यहा था और शरीर वहा था ऐसा नही कि वहा मेरा मान सम्मान नही था मान सम्मान था पर मेरा मन निक्का के साथ काम करने को था इसलिए मै इनके साथ मिलकर इकट्ठे परिवर्तन की ओर काम करेंगे और नूरपुर मे परिवर्तन करके रहेगे।
रणबीर सिह निक्का ने कहा कि आज हमारी बहन रक्षा शर्मा आज हमारे परिवार मे जुडी है मै एक बात कहना चाहता हू कि मातृ शक्ति ने जब-जब जो ठान लिया है वह अवश्य हुआ है मातृ शक्ति एक ऐसी शक्ति पचास प्रतिशत वोटो का सहयोग रहता है ।जब-जब भी हिन्दुस्तान मे कोई चुनाव आया आप ने देखा कि मातृ शक्ति ठान लिया मानवीय योगी को मुख्यमन्त्री बनाना है बनाया है अगर शिवराज चौहान को ठान लिया उसे बनाया है तो इस बार मातृ शक्ति ठाना है कि रणबीर सिह निक्का को जीताना है और बारी बारी की राजनीति मे परिवर्तन लाना है जिसके लिए हम सब मिलकर काम करेगे क्योकि अभी भी लोग मूलभूत सुविधा से बंचित है कही मकान कच्चे है ,कही पानी नही है इस बार मातृ शक्ति ने ठान लिया है कि नूरपुर मे परिवर्तन लाकर छोडेगे अब इसे कोई भी रोक नही सकता है