बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ब्लॉकबस्टर ‘संजू’ देने के चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे रणबीर ने ट्रेलर से ही फैंस का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर डबल रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं अब रणबीर फिल्म की रिलीज से पहले तीन एपिसोड की RK टेप्स लेकर आए हैं, जिसमें वह हिंदी सिनेमा और उसके प्रति अपने प्यार के बारे में बात कर रहे हैं।
यश राज फिल्म्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई इस वीडियो में रणबीर हिंदी सिनेमा के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वह सब कुछ बता रहे हैं, जो उन्हें इसके बारे में पसंद है। रणबीर मानते हैं कि वह फिल्मी पैदा हुए थे। डॉक्टर ने जन्म लेते ही उनके ब्लड ग्रुप को U/A घोषित कर दिया था, क्योंकि उनके मां-बाप, दादा-परदादा, चाचा-चाची और कजिन सभी एक्टर हैं। ऐसे में रणबीर के अंदर फिल्मों का कीड़ा होना लाजमी था।
रणबीर कहते हैं, ‘हिंदी सिनेमा का जादू कुछ अलग ही होता है न, बड़ा पर्दा, सराउंड साउंड, पॉपकॉर्न और समोसे की खुशबू और हर बार एक नई दुनिया का सफर, खासकर तब जब एक हिंदी फिल्म चल रही हो और 300 लोग मिल कर थिएटर में तालियां बजा रहे हैं।’ इसके साथ ही वह अपने अंदर के हिंदी सिनेमा के कीड़े के बारे में भी बात करते हैं और बताते हैं कि कितना भी बहार रह लो या फिर हॉलीवुड की फिल्में देख लो, हिंदी सिनेमा की बात ही अलग है।
बता दें कि रणबीर की फिल्म ‘शमशेरा’ की बात करें तो यह 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इसके बाद वह आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।