रांची हिंसाः मरने वाले दोनों युवाओं की मांओं का सवाल, मेरा बच्चा गुनहगार नहीं था

रांची में शुक्रवार की नमाज के बाद भड़की हिंसा में दो युवाओं की मौत हुई है. जबकि दो-तीन अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

प्रदर्शन के दौरान पुलिस फ़ायरिंग की घटना को 48 घंटा बीतने वाले हैं, लेकिन अब तक फ़ायरिंग क्यों शुरू हुई, इसको लेकर प्रशासन की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल वी होमकर ने बीबीसी से इन मौतों की पुष्टि की है.

उन्होंने शनिवार को बीबीसी से कहा, “कल हुई हिंसा के दौरान हमें प्रदर्शनकारियों की तरफ़ से भी फ़ायरिंग की जानकारी मिली है. उग्र लोगों को क़ाबू करने के लिए पुलिस ने भी हवाई फ़ायरिंग की. इस दौरान 12 पुलिसकर्मी और 12 प्रदर्शनकारी घायल हुए. इनमें एक पुलिसकर्मी समेत कुछ लोगों को बुलेट इंजरी है.”