रणदीप हुड्डा घुड़सवारी करते हुए गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले रणदीप हुड्डा के साथ ये दुर्घटना घटी. डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट करने की हिदायत दी है.
घुड़सवारी करते हुए घायल हुए रणदीप हुड्डा
The Indian Wire/Representative Image
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, घुड़सवारी के दौरान रणदीप हुड्डा बेहोश होकर गिर पड़े. Koimoi की रिपोर्ट के अनुसार, रणदीप ने अपने आने वाली फिल्म ‘सावरकर’ के लिए 22 किलोग्राम वज़न घटाया है. हाली में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज़, CAT के दौरान उन्होंने खुद को डायट के मामले में थोड़ी छूट दी. रणदीप हुड्डा के CAT के किरदार की सभी तारीफ़ कर रहे हैं. लेकिन ‘सावरकर’ के सेट पर वापसी करते ही वो वापस से स्ट्रीक्ट डायट रिजाइम पर आ गए. रणदीप सावरकर के किरदार को रियल फ़ील देना चाहते थे.
Koimoi
मीडिया रिपोरट्स के अनुसार, रणदीप हुड्डा के घुटनों के पास कोई मांसपेशी नहीं थी. घोड़े से गिरने की वजह से उनके घुटने और बाएं पैर में गंभीर चोट आई है. ‘सावरकर’ का दूसरा शेड्यूल फरवरी में शुरू होने वाला था.
रणदीप एक्टर होने के साथ ही एक एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट भी हैं. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ़ की तस्वीरें भी शेयर करते हैं. घुड़सवारी करना और घोड़े रणदीप हुड्डा को बेहद पसंद है. वो एक प्रोफ़ेशनल इक्वेस्टेरियन भी हैं और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल्स भी जीत चुके हैं.
HT
राधे की शूटिंग के दौरान भी हुए थे घायल
ET Times की रिपोर्ट के अनुसार, ‘राधे’ की शूटिंग के दौरान पिछले साल रणदीप हुड्डा घायल हो गए थे. ‘हाईवे’ एक्टर को दाहिने घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी. ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ सीरीज़ की शूटिंग के दौरान ही ये सर्जरी हुई. रणदीप हुड्डा ने अस्पताल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी.
हम रणदीप हुड्डा के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.