Randeep Hooda: Screening of ‘Cat’ in Mumbai, watch Randeep Hooda’s web series on this OTT platform

रणदीप हुड्डा

1 of 4

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी नई वेब सीरीज के साथ दर्शकों को समक्ष हाजिर हो गए हैं । इस वेब सीरीज का नाम है ‘कैट’। जिसके फर्स्ट लुक के साथ रिलीज डेट व ओटीटी प्लेटफॉर्म संबधित जानकारी भी एक्टर ने शेयर की थी। ‘कैट’ के फर्स्ट लुक में रणदीप हुड्डा सिख किरदार में दिख रहे हैं। अपनी इस ओटीटी फिल्म में रणदीप एक बेहद खतरनाक किरदार में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज का प्रीमियर आज ओटीटी प्लेटफोर्म नेटफ्लिक्स पर हो गया है। बता दें कि रिलीज से पहले इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में हुई थी।
कैट की स्क्रीनिंग

2 of 4

रणदीप हुड्डा अपनी वेब सीरीज ‘कैट’ में लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘कैट’, का दूसरा नाम काउंटर अगेंस्ट टेररिज्म है। इस सीरीज को बलविंदर सिंह जंजुआ ने निर्देशित किया है, जिसमें रणदीप पुलिस मुखबिर गुरनाम सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फैंस लंबे समय से इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आज यह वेब सीरीज देखकर फैंस के इंतजार की घड़ी खत्म हो जाएगी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई थी। जिसमें फिल्म जगत के कई जाने-माने सितारे प्रीमियर में शामिल होने के लिए रेड कार्पेट पर उतरे थे। इस दौरान सीरीज के निर्माता बलविंदर सिंह जंजुआ के साथ-साथ रणदीप हुड्डा की गर्लफ्रेंड लिन लैशराम इसके अलावा हसीन कौर, अभिशांत राणा के साथ-साथ वरुण शर्मा, अमित सियाल और मुकेश छाबड़ा जैसे फिल्म जगत के नाम शामिल थे।
कैट की स्क्रीनिंग

3 of 4

रणदीप ने पहले इस वेबसीरीज का पोस्टर इंस्टाग्राम पर  शेयर करते हुए फिल्म की कहानी के बारे में बताया, ‘यह वेबसीरीज ‘कैट’ पॉलिटिकल है, ड्रामेटिक है और थोड़ी सी रोमांटिक भी है। एक फलता-फूलता ड्रग कार्टेल, राजनीति और भ्रष्टाचार की अंडरबेली और धोखे और बेईमानी के क्रॉसहेयर में पकड़ा गया- गुरनाम सिंह, जो अपने परिवार की रक्षा के लिए दुनिया के अंत तक जाएगा। क्या बिल्ली और चूहे का यह खेल उसे खरगोश के बिल में ले जाएगा?’

रणदीप हुड्डा

4 of 4

वेबसीरीज ‘कैट’ की कहानी अपराध, जासूसी, भाईचारे, और मानव संघर्ष पर आधारित है । यह सीरीज पारिवारिक रिश्ते, क्रोध और प्रतिशोध जैसी भावनाओं को मुख्य रूप से दिखाएगी। इसमें अभिनेता रणदीप के साथ सुविंदर विक्की, मनीष गुलाटी, हसलीन कौर, गीता अग्रवाल, दक्ष अजीत सिंह, सुखविंदर चहल, केपी सिंह, काव्या थापर, दानिश सूद और प्रमोद पत्थल जैसे पंजाबी सिनेमा के दमदार कलाकार भी नज़र आएंगे । पंजाबी में बनी इस सीरिज़ को नेटफ्लिक्स पर हिंदी और अंग्रेजी में भी रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है।