रणधीर शर्मा ने री पंचायत के गांव कट्टल से किया चुनावी शंखनाद
भारतीय जनता पार्टी के सशक्त उम्मीदवार और हिमाचल सरकार में राज्य आपदा प्राधिकरण के चेयरमैन रणधीर शर्मा ने री पंचायत गांव कट्टल से अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 5 साल तक विकास के अनेकों कार्य किया, और योजनाएं चलाई है और विकास के दम पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश के अंदर बनेगी और इस बार सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे
नैना देवी विधानसभा चुनाव क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से जो कुछ भी नैना देवी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए मांगा है ओर वह सब घोषणाएं पूरी हुई
उन्होंने कहा की नैना देवी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 20 स्कूल अपग्रेड हुए हैं 6 पटवार सर्कल 6 पंचायतों का पुनर्गठन करके पंचायत घर बनवाए है , इसके अलावा स्वारघाट में डिग्री कॉलेज ,,स्वारघाट में बिजली की बोर्ड की सबडिवीजन, जुखाला में सब्जी मंडी ,मजारी में अनाज मंडी ,,का बनाई गई है
, नैना देवी में मेडिकल एवं एजुकेशन ब्लॉक और लोक निर्माण विभाग द्वारा 98 करोड सड़कों और पुलों पर खर्च किए जा रहे हैं ओर 37 करोड़ बिजली विभाग द्वारा खर्च किए गए हैं उन्होंने कहा कि इस बार निश्चित रूप से नैना , देवी विधानसभा चुनाव क्षेत्र की जनता मुझे विजय दिलाकर कमल खिलाएगी