Random car parking across the road causing heavy road accidents

सोलन में सड़क किनारे  बेतरतीब खड़े वाहन दुर्घटनाओं का बन रहे कारण

सोलन में जनसंख्या के साथ साथ वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है |  शहर में बीचो बीच पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है इस लिए शहर वासी अब  जौणाजी ऱोड  , शिल्ली रोड़ और फारेस्ट रोड़  पर अपनी गाड़ियां खड़ी करने पर मजबूर हो चुके है | लेकिन यहाँ अब इतने ज़्यादा वाहन खड़े होने लगे है कि यह वाहन आस पास रह रहे लोगों के लिए एक समस्या बन चुके है | अक्सर इन सड़कों पर वाहन खड़े होने की वजह से लम्बे जाम लगने आरम्भ हो गए है | लोगों को अपने घरों में जाना मुश्किल हो गया है | गौर तलब बात यह है कि इन सड़कों पर जो वाहन खड़े है वह आस पार रह रहे लोगों के नहीं बल्कि शहर के अन्य  क्षेत्र  निवासियों के  वाहन  है |

इस समस्या पर जिला प्रशासन को जल्द कोई कार्रवाई अमल में लानी चाहिए अन्यथा यह समस्या जल्द ही विकराल रूप ले सकती है |
जौणाजी रोड़ के निवासी ने बताया कि  जौणाजी सड़क पर लोग अपने वाहन बेतरतीब से खड़े कर चले जाते है | जिसकी वजह से अक्सर इस सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है | कई वाहन चालक अपने वाहन तीखे मोड़ पर खड़े कर के चले जाते है जिसकी वजह से सड़क की चौड़ाई बेहद कम हो जाती है जो दुर्खघटना का कारण बनती है | इस वजह से कई बार इस मोड़ पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी है लेकिन यातायात पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है | उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार शिकायत भी की जा चुकी है जिस पर यातायात पुलिस पहले चालान करने आती थी लेकिन अब उन्होंने भी इस रोड की सुध लेनी बंद कर दी है जिस कारण स्थिति बद  से बद्द्तर  हो चुकी है |